Ind. V/s Eng. हैदराबाद टेस्ट में गिल और राहुल के बाद जडेजा ने लगाया अर्द्ध शतक, बल्ले से की तलवारबाजी
By: Rajesh Bhagtani Fri, 26 Jan 2024 4:58:57
भारत और इंग्लैंड के मध्य विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी में समाचार लिखे जाने तक 346 रन बना लिए थे। इस तरह से उसने इंग्लैंड से पहली पारी में 100 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। गौरतलब है कि इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त हो गई थी।
रवींद्र जडेजा ने हैदराबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पहली पारी में अर्धशतक लगाया है। जडेजा के अर्धशतक के बदौलत टीम इंडिया 346 का स्कोर पार कर चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। जडेजा ने राजीव गांधी स्टेडियम में इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। जडेजा से पहले केएल राहुल ने 86 रनों की पारी खेली थी।
जडेजा टीम इंडिया के लिए छठे नंबर पर बैटिंग करने आए। इस दौरान उन्होंने खबर लिखने तक 93 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। जडेजा की इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जडेजा ने हाफ सेंचुरी के बाद दिलचस्प अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने बल्ले से तलवारबाजी की। जडेजा ने श्रीकर भरत के साथ अहम साझेदारी निभाई। जडेजा और केएल राहुल के बीच भी अच्छी साझेदारी हुई।
A trademark sword celebration after scoring the fifty by Ravindra Jadeja. ™️⚔️💪
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) January 26, 2024
The Number 1 all-rounder for a reason in Tests doing his business with both bat and ball. 👏👏🌟
Sir Jadeja on fire, What an impressive knock! 🔥👊#RavindraJadeja #INDvENG#INDvsENG pic.twitter.com/If8DrCp0zN
टीम इंडिया की बात करें तो उसने खबर लिखने तक 86 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 346 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 80 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 74 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 23 रन बनाकर चलते बने।
केएल राहुल ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 35 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में पहले बैटिंग करते हुए 246 रन बनाए थे। उसके लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 70 रन बनाए थे।