ICC World Cup 2023: सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का जाना तय, दोनों ने जीते 4-4 मैच, 22 को होगा इनका पहला मुकाबला

By: Rajesh Bhagtani Fri, 20 Oct 2023 6:43:20

ICC World Cup 2023: सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का जाना तय, दोनों ने जीते 4-4 मैच, 22 को होगा इनका पहला मुकाबला

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 अब धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ मेज़बान भारत और पिछले सीज़न की रनरअप न्यूज़ीलैंड अजेय रही हैं। दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें टीमों ने सभी में जीत अपने नाम की है। दोनों टीमों के जारी विजयी रथ से कहीं न कहीं ये तय होता जा रहा है कि दोनों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों की हालत काफी खस्ता नज़र आ रही है।

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा मुकाबला

गौरतलब है कि अब तक अजेय रहने वाली भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें 22 अक्टूबर, रविवार को धर्मशाला में आमने-सामने होंगी। दोनों के इस मुकाबले में किसी एक टीम का विजयी रथ टूटेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को कौन सी टीम बाज़ी मारती है।

अब तक भारतीय टीम चार मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हरा चुकी है। वहीं, न्यूज़ीलैंड ने चार मैचों में इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है।

टेबल में टॉप पर है न्यूजीलैंड

मौजूदा वक़्त में न्यूज़ीलैंड +1.923 के नेट रनरेट के साथ अव्वल नंबर पर है। वहीं टीम इंडिया 8 प्वाइंट्स और +1.659 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है। टेबल में टॉप-4 में रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। किसी भी टीम को सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए 9 में 7 लीग मुकाबले जीतने होंगे। ऐसे में भारत और न्यूज़ीलैंड को अगले 5-5 मुकाबले में 3-3 मैच जीतने होंगे।

वहीं टूर्नामेंट की फेवरेट कही जाने वाली पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर मौजूद हैं। पाकिस्तान अब तक 3 में 2 मैच और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 3 से 1-1 मैच जीते हैं। तीनों ही टीमों का नेट रनरेट निगेटिव में हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर तीसरे नबंर पर मौजूद है और टीम का रनरेट भी पॉजिटिव में है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com