
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की ताज़ा रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है। खास तौर पर सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने बेहतरीन प्रदर्शन कर रैंकिंग में तीसरे पायदान पर जगह बना ली है, और अब वह नंबर-1 की कुर्सी से महज 23 रेटिंग अंक दूर हैं।
स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक और करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों पर 112 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक था, जिससे उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया — वह तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
इस प्रदर्शन के दम पर मंधाना की रेटिंग अब 771 अंक हो गई है, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ है। मौजूदा समय में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं, जिनके 794 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में मंधाना के पास मूनी को पछाड़ने का सुनहरा अवसर है।
शेफाली वर्मा और हरलीन देओल को भी हुआ फायदा
टीम इंडिया की युवा बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर जगह बना ली है। उन्होंने पहले मैच में 22 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। वहीं, हरलीन देओल ने 43 रनों की आक्रामक पारी खेलकर बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में वापसी की है और अब वह 86वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर का जलवा
गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। भारत की दीप्ति शर्मा 735 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने नॉटिंघम में दो विकेट लेकर यह स्थान मजबूत किया। रेणुका सिंह ठाकुर 721 अंकों के साथ छठे स्थान पर बनी हुई हैं।
इस सूची में शीर्ष पर पाकिस्तान की सादिया इकबाल हैं जिनके 746 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड 736 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
इंग्लैंड की लॉरेन बेल का करियर सर्वश्रेष्ठ स्थान
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में दो स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने हालिया प्रदर्शन से न केवल सीरीज़ में बढ़त बनाई है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी रैंकिंग भी बेहतर की है। स्मृति मंधाना की फॉर्म और दीप्ति-रेणुका की गेंदबाजी ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय टीम शीर्ष स्थानों के लिए पूरी तरह तैयार है। अब देखना यह है कि क्या मंधाना आगामी मैचों में नंबर-1 की गद्दी पर कब्जा कर पाती हैं या नहीं — लेकिन यह तय है कि वह अब इतिहास रचने से ज्यादा दूर नहीं हैं।














