उसके परफॉर्मेंस से 100 गुना ज्यादा टैलेंट तो. . . .केएल राहुल के लिए बोले कपिल देव

By: Rajesh Bhagtani Tue, 14 Nov 2023 2:33:03

उसके परफॉर्मेंस से 100 गुना ज्यादा टैलेंट तो. . . .केएल राहुल के लिए बोले कपिल देव

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को खेला गया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली। नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। अब केएल राहुल को लेकर पूर्व कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है।

रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर जब केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर कपिल देव से पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, केएल राहुल अपने शॉट्स को खेलने में समय लेते हैं। उसके परफॉर्मेंस से 100 गुना ज्यादा टैलेंट तो है उसमें। वह काफी मैच्योरिटी के साथ खेले हैं। मुझे उम्मीद है कि वह इसे आगे भी बरकरार रखेंगे और बढ़िया परफॉर्मेंस जारी रखेंगे।



ज्ञातव्य है कि केएल राहुल नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 29वें ओवर में बल्लेबाजी करते उतरे। ऐसे में यह कहना मुश्किल था कि वह शतक जड़ेंगे या नहीं। राहुल ने 62 गेंद पर शतक पूरा किया और रोहित शर्मा के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। राहुल ने अपनी पारी में 64 गेंद का सामना किया और 102 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 11 चौके और 4 छक्के जड़े, वहीं स्ट्राइक रेट 159 का रहा।

टीम इंडिया ने अंतिम बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीता था। अब रोहित शर्मा यह कारनामा दोहराना चाहेंगे। यह टूर्नामेंट का 13वां सीजन है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 तो टीम इंडिया ने साल 1983 और 2011 को मिलाकर अब तक 2 बार खिताब अपने नाम किया है। भारत की टीम 15 नवंबर को फाइनल में एंट्री करने के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com