बिना पैड-ग्लव्स के मैदान पर उतरे हारिस राउफ, अम्पायर ने लगाई फटकार, कमेंटेटर्स ने उड़ाया मजाक

By: Rajesh Bhagtani Sat, 23 Dec 2023 6:13:50

बिना पैड-ग्लव्स के मैदान पर उतरे हारिस राउफ, अम्पायर ने लगाई फटकार, कमेंटेटर्स ने उड़ाया मजाक

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में बुरी तरह से फ्लॉप रहने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ऑस्ट्रेलिया के टी20 लीग में अजब कारनामा करने की वजह से सुर्खियों में आ गए। उन्होंने एक मैच के दौरान बिना ग्लव्स और पैड पहले ही मैदान पर पहुंचकर अंपायर को हैरान कर दिया। इस वजह से उनको फटकार लगी और यह वीडियो वायरल हो गया।

मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ बॉलिंग के लिए खुद को तैयार कर रहे थे और इतने में उनका बैटिंग का नंबर आ गया। दरअसल मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट गंवाए, जिसके चलते हारिस राउफ को बैटिंग के लिए मैदान पर उतरना पड़ा। राउफ को मेलबर्न स्टार्स की पारी की आखिरी गेंद पर मैदान पर उतरना पड़ा, राउफ ऐसे में बिल्कुल तैयार नहीं थे और बैट, ग्लव्स, हेलमेट हाथ में लेकर दौड़ते हुए मैदान पर पहुंचे। इस दौरान राउफ ने पैड नहीं पहन रखा था। गेंदबाजी कर रहे सिडनी थंडर के डैनियल सैम्स भी राउफ को देखकर अचंभित रह गए। कमेंटेटर्स ने भी इसका मजाक उड़ाया।

राउफ को नॉन स्ट्राइक एंड पर ही खड़े रहना था, लेकिन जिस तरह का उन्होंने रिस्क लिया, वह काफी खतरनाक भी साबित हो सकता था। अगर आखिरी गेंद पर नोबॉल या वाइड पर लियाम डॉसन को सिंगल लेना पड़ जाता, तो ऐसे में राउफ को बिना पैड ही तेज गेंदबाज डैनियल सैम्स का सामना करना पड़ जाता।

मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। थंडर ने इस मैच में 18वें ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की। मेलबर्न की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे। सिडनी की टीम ने 18.2 ओवरों में इसे हासिल किया।

19 ओवर में मेलबर्न स्टार्स का स्कोर छह विकेट पर 170 रन था। आखिरी ओवर करने डैनियल सैम्स आए, पहली दो गेंदों पर दो सिंगल रन आए। फिर सैम्स ने ब्यू वेबस्टर को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर सैम्स की गेंद पर उसामा मीर क्रिस ग्रीन को कैच थमाकर आउट हो गए। मैच में दो गेंद बची थीं और मेलबर्स स्टार्स के दो विकेट बचे थे। मार्क स्टेकेटी इसके बाद रनआउट हो गए और बिना तैयार हुए राउफ को मैदान पर आना पड़ा। सैम्स ने आखिरी गेंद पर डॉसन को बोल्ड कर मेलबर्न स्टार्स की पारी का अंत कर दिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com