हार के बाद बोले हार्दिक पाण्ड्या, मैंने जो किया वो टीम की बेहतरी के लिए किया

By: Rajesh Bhagtani Mon, 15 Apr 2024 12:07:37

हार के बाद बोले हार्दिक पाण्ड्या, मैंने जो किया वो टीम की बेहतरी के लिए किया

आईपीएल 2024 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपरकिंग्स से 20 रनों से हार मिली। ये मैच मुंबई इंडियंस को हारना नहीं था लेकिन आखिरी 30 गेंदों में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए उससे यह मैच छीन लिया। मुंबई ने मैच में कई गलतियां की हालांकि कप्तान हार्दिक पाण्ड्या का मानना है कि उन्होंने जो किया वो टीम की बेहतरी के लिए किया। हार्दिक पाण्ड्या ने खुद मुंबई की हार की वजह बताई और साथ ही अपने उन फैसलों का बचाव किया जिस पर सभी सवाल खड़े कर रहे हैं।

उन्होंने मैच के बाद कहा कि 207 रनों का लक्ष्य चेज़ किया जा सकता था लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में कमाल गेंदबाजी की। साथ ही मथीशा पथिराना ने मैच में काफी फर्क पैदा किया। पाण्ड्या के मुताबिक चेन्नई ने स्मार्ट गेंदबाजी करते हुए लंबी बाउंड्रीज़ का ठीक से इस्तेमाल किया, जहां बाउंड्रीज़ लंबी थी वहां पर ही चेन्नई के गेंदबाजों ने बॉलिंग की।

धोनी ने तैयार किया मुंबई को हराने का प्लान

मैच के बाद हार्दिक पाण्ड्या ने कहा कि चेन्नई की जीत की बड़ी वजह महेन्द्र सिंह धोनी रहे जिन्होंने विकेट के पीछे से गेंदबाजों को निर्देश दिए। पाण्ड्या ने कहा कि धोनी ने पिच को अच्छे से पढ़ा और वो स्टंप्स के पीछे से बता रहे थे कि कौन सी गेंद इस पिच पर अच्छी होगी। पाण्ड्या ने बताया कि वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी भी आसान नहीं थी। उनके मुताबिक मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान पिच पर गेंद ग्रिप कर रही थी जिससे वो अच्छे से बल्ले पर नहीं आ रही थी। पाण्ड्या ने माना कि पथिराना के आने से पहले तक मुंबई इंडियंस मैच में आगे थी।

हार्दिक पाण्ड्या से जब उनके बॉलिंग चेंज पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि उनके सभी फैसले टीम की बेहतरी के लिए ही थे। यह पूछे जाने पर कि शिवम दुबे के सामने उन्होंने स्पिनर इस्तेमाल क्यों नहीं किया तो पाण्ड्या बोले कि उन्होंने वही किया जो टीम के लिए बेस्ट था।

हार्दिक पंड्या के लिए यह मैच बेहद खराब रहा। कप्तानी के साथ-साथ वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रहे। इस खिलाड़ी ने 3 ओवर में 43 रन लुटाए। धोनी ने उनकी आखिरी 4 गेंदों पर 20 रन बना दिए। इसके साथ-साथ हार्दिक ने मुंबई के सबसे किफायती गेंदबाज रहे मोहम्मद नबी के 4 ओवर पूरे नहीं कराए। बल्लेबाजी में पाण्ड्या 6 गेंद में 2 ही रन बना सके, नतीजा मुंबई की टीम चेन्नई से मैच हार गई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com