पहला T20 आज : दूसरी सबसे सफल टीम है भारत, फिसड्डी है श्रीलंका, शिखर धवन बनाएंगे यह रिकॉर्ड

By: Rajesh Mathur Sun, 25 July 2021 12:07:14

पहला T20 आज : दूसरी सबसे सफल टीम है भारत, फिसड्डी है श्रीलंका, शिखर धवन बनाएंगे यह रिकॉर्ड

नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत की युवा टीम ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीन मैच की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। शिखर धवन के नेतृत्व में अब टीम इंडिया के सामने तीन मैच की टी20 सीरीज में भी चमकदार प्रदर्शन करने की चुनौती है। आज रविवार रात भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से पहला टी20 मैच खेला जाएगा।

भारत ने वनडे सीरीज में सात नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया था। टी20 सीरीज में भी कोच राहुल द्रविड़ और धवन की जोड़ी कुछ ऐसा ही कर सकती है। लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को पदार्पण का अवसर दिया जा सकता है। रिकॉर्डों की बात करें तो टीम इंडिया टी20 की दूसरी सबसे सफल टीम है। दूसरी ओर, श्रीलंका सबसे निचले पायदान पर आती है। श्रीलंका ने सर्वाधिक 71 मैच हारे हैं।


टी20 में श्रीलंका ने आज तक नहीं जीती भारत से सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 19 मैच हुए हैं। इनमें से भारत ने 13, जबकि श्रीलंका ने एक जीता है। एक मैच बेनतीजा रहा। दोनों में 7 टी20 सीरीज हुए है, जिनमें से भारत ने 6 जीती, जबकि एक बराबर रही। धवन टी20 में 7वें भारतीय कप्तान बनेंगे। भारत की ओर से एमएस धोनी ने सर्वाधिक मैच में कप्तानी की है। उन्होंने 41 मैच जीते और 25 हारे। विराट कोहली (45 मैच), रोहित शर्मा (19), सुरेश रैना (3), अजिंक्य रहाणे (2) और वीरेंद्र सहवाग (1) को भी कप्तानी का मौका मिला है।


मुरलीधरन ने किया हार्दिक पांड्या का बचाव

दाएं हाथ के भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे। उन्होंने 19 रन बनाने के साथ दो विकेट लिए। श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने हार्दिक का बचाव किया है। मुरलीधरन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि हार्दिक ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और इसी वजह से गेंदबाजी में 100 फीसदी नहीं दे पा रहे हैं। वे गेंद और बल्ले से विविधता लाते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत और टीम की पूंजी है। अगर मैं टीम का कप्तान होता, तो फिर दुनिया की किसी भी टीम में उन्हें रखता। फिर चाहें वो आईपीएल या ऑस्ट्रेलियाई टीम ही क्यों न होती।

ये भी पढ़े :

# मीराबाई चानू को टिस्का चोपड़ा ने दी बधाई लेकिन कर बैठी इतनी बड़ी गलती, हुई ट्रोल

# Tokyo Olympic : नं.1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी उलटफेर की शिकार, इधर-एंडी मरे के फैंस के लिए झटका

# तमिल एक्ट्रेस याशिका आनंद हुईं सड़क हादसे का शिकार, दोस्त की मौके पर मौत, शराब के नशे में कार में सवार लोग

# Tokyo Olympic : पीवी सिंधु की आसान जीत, सानिया-रैना की चुनौती खत्म, निशानेबाजी में मनु और यशस्विनी…

# राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस को दफ्तर की दीवार में मिली 'खुफिया अलमारी'; खुलेंगे कई राज!

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com