World Cup 2023 का पहला सबसे बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया

By: Rajesh Bhagtani Sun, 15 Oct 2023 10:13:03

World Cup 2023 का पहला सबसे बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया

अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 13वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर विश्व कप के इतिहास में बड़ा उलटफेर किया। हैरी ब्रुक को छोड़कर अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बैटर्स आसानी से घुटने टेक दिए। ब्रुक ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। अफगानिस्तान की 3 मैचों में यह पहली जीत है जबकि इंग्लैंड की 3 मैचों में यह दूसरी हार है। इससे पहले इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड को एक जीत बांग्लादेश के खिलाफ मिली है। अफगानिस्तान की तीन मैचों में ये पहली जीत है। इससे पहले टीम को बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान, राशिद खान ने तीन और नबी ने दो विकेट लिए।

285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो का विकेट गंवाया। बेयरस्टो दो रन ही बना सके। स्टार बल्लेबाज जो रूट 11 रन का ही योगदान दे पाए। मुजीब ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। डेविड मलान ने 32 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 18 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन 14 गेंद में 10 रन ही बना सके। इंग्लैंड ने 117 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। सैम करन ने 10 रन बनाए। क्रिस वोक्स 9 रन पर कैच आउट हुए। इसके बाद हैरी ब्रूक का बड़ा विकेट गिरा। मुजीब ने उन्हें कैच आउट करवाया। ब्रूक ने 61 गेंद में 66 रन की पारी खेली।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने तीन विकेट चटकाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई। जादरान 28 रन बनाकर आउट हुए। रहमात शाह तीन रन ही बना सके। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज 80 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अजमतुल्लाह उमरजई 24 गेंद में 19 रन बनाए। हशमतुल्लाह शाहिदी 14 रन ही बना सके। मोहम्मद नबी 9 रन ही बना सके।

गुरबाज ने 80 जबकि इकरान ने 58 रन की पारी खेली

इससे पहले, ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन की मदद से अफगानिस्तान ने 284 रन बनाए। उसके लिए गुरबाज ने 57 गेंद में 80 रन बनाए जिसमें 8 चौके और चार छक्के शामिल थे। गुरबाज के अलावा इकराम अलीखिल ने 66 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 58 रन बनाए जबकि निचले क्रम पर अनुभवी मुजीब उर रहमान ने 16 गेंद में 28 रन की आक्रामक पारी खेली।

गुरबाज ने 33 गेंदों पर पूरी की फिफ्टी

पहले दोनों मैच हार चुकी अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर ठोस शुरुआत की। पहले दोनों मैचों में नाकाम रहे गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने पहले विकेट की साझेदारी में 114 रन जोड़े। गुरबाज खास तौर पर जबर्दस्त फॉर्म में थे जिन्होंने तीसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स को छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर किए। अफगानिस्तान के 50 रन 39 गेंद में बने। गुरबाज ने नौवें ओवर में सैम कुरेन को कवर्स और स्कवेयर लेग में चौका लगाने के बाद मिडविकेट पर छक्का जड़कर 20 रन निकाले। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कुरेन की जगह आदिल रशीद को गेंद सौंपी। गुरबाज ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रशीद को चौका लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com