FIFA World Cup 2022: ट्रॉफी को चूमा जी भरकर देखा... फिर लगे नाचने, वर्ल्ड कप जीतने के बाद Lionel Messi ने ऐसे मनाया जश्न, Video

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Dec 2022 09:45:14

FIFA World Cup 2022:  ट्रॉफी को चूमा जी भरकर देखा... फिर लगे नाचने, वर्ल्ड कप जीतने के बाद Lionel Messi ने ऐसे मनाया जश्न, Video

कतर के लुसैल स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। लियोनेल मेसी के लिए यह मैच काफी खास था क्योंकि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप था लियोनेल मेसी ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद जमकर जश्न भी मनाया और खुशी से झूम उठे।

कप्तान होने के नाते लियोनेल मेसी को ट्रॉफी दी गई और स्टेज पर ही वह खुशी से झूम उठे। सबसे पहले लियोनेल मेसी ने ट्रॉफी को चूमा और जी भरकर देखा। पिछले करीब 2 दशक से मेसी इस सपने को लेकर जी रहे थे और अब जाकर उन्होंने इसे पूरा किया है। लियोनेल मेसी जब ट्रॉफी लेकर स्टेज पर अपनी टीम के पास पहुंचे, तब पूरी टीम ही उनके साथ नाचने लगी। लियोनेल मेसी ट्रॉफी को हाथ में लिए कूद रहे थे और इस जश्न में पूरी तरह डूब चुके थे। ये जश्न खत्म होने के बाद लियोनेल मेसी अपने परिवार के पास पहुंचे।

लियोनेल मेसी ने अपने तीनों बच्चों और वाइफ Antonela Roccuzzo के साथ मिलकर जश्न मनाया। Antonela Roccuzzo ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लियोनेल मेसी और उनका पूरा परिवार वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ बैठा है।

35 साल के लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने फ्रांस को फीफा फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हराया। मैच जब खत्म हुआ तब 3-3 की बराबरी पर यह छूटा, ऐसे में पेनल्टी शूटआउट तक मैच गया। यहां अर्जेंटीना ने 4-3 से जीत दर्ज की और इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़े :

# FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्वीट में लिखा - रोमांचक फुटबॉल मैच रहा

# FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत से गदगद हुआ बॉलीवुड, शाहरुख-रणवीर समेत इन सेलेब्स ने मेसी को दी बधाई

# FIFA World Cup 2022: फाइनल में फ्रांस को मिली हार, फैन्स ने खोया आपा, फूंकी गाड़ियां, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com