वनडे सीरीज में भी श्रीलंका की अच्छी नहीं रही शुरुआत, इंग्लैड ने पांच विकेट से दी शिकस्त

By: Rajesh Mathur Wed, 30 June 2021 11:14:21

वनडे सीरीज में भी श्रीलंका की अच्छी नहीं रही शुरुआत, इंग्लैड ने पांच विकेट से दी शिकस्त

चेस्टर ली स्ट्रीट। इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका जीत को तरस गई है। तीन मैच की टी20 सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद उसके लिए तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड ने मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में पांच विकेट से आसान जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 42.3 ओवर में 185 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने 91 गेंदों पहले 34.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।


क्रिस वोक्स ने बरपाया कहर

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। श्रीलंका के तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंकों में पहुंच सके। ओपनर विकेटकीपर कप्तान कुशल परेरा ने 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 73 रन ठोके। वानिंदु हसारंगा ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 54 रन की पारी खेली। चामिका करुणारत्ने ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहर बरपाते हुए 10 ओवर में पांच मेडन डाल 18 रन पर चार विकेट लिए। वे मैन ऑफ द मैच रहे। डेविड विली ने तीन और मोईन अली ने एक विकेट झटका।


जो रूट ने खेली कप्तानी पारी

जवाब में रूट की नाबाद 79 रन की पारी की बदौलत मेजबान टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली। रूट ने 87 गेंदों पर चार चौके लगाए। ओपनर विकेटकीपर जोनी बेयरस्टॉ ने 21 गेंदों पर 43 रन ठोके। मोईन अली ने 28 रन की उपयोगी पारी खेली। कप्तान ईयोन मोर्गन 6 रन ही बना सके। दुष्मांथा चमीरा को तीन और बिनुरा फर्नांडो व चामिका करुणारत्ने को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़े :

# कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को भी बेअसर कर सकती है यह वैक्सीन, जानें क्या कहती है अमेरिका के टॉप हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्टडी

# तीसरा T20 मैच : कांटे की टक्कर में जीता दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया

# मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

# MP News: दो माह से लापता एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल खेत से बरामद, गड्ढा कर दफनाए गए थे शव

# प्रयागराज : शौच के लिए गई दलित नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप, बेहोशी की हालत में मिली

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com