ढाका टेस्ट: न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने खेली विजयी पारी, बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया

By: Rajesh Bhagtani Sat, 09 Dec 2023 4:29:19

ढाका टेस्ट: न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने खेली विजयी पारी, बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया

ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया है। 137 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने यह टारगेट 6 विकेट खोकर हासिल किया। ढाका टेस्ट में ग्लेन फिलिप्स दो बार न्यूजीलैंड के संकटमोचक बने। उन्होंने पहली पारी और दूसरी पारी में टीम को संभालने का काम किया। फिलिप्स ने पहली पारी में 87 और दूसरी पारी में नाबाद 40 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।

इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पिच पर शुरू से ही स्पिनर्स को मदद मिली और बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे। पहले सेशन में 15 ओवर के भीतर ही बांग्लादेश की टीम 47 रन पर टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाज को खो चुकी थी। यहां से मुशफिकुर रहीम (35) और शहादत हुसैन (31) ने 57 रन की साझेदारी कर बांग्ला टीम को 100 के पार पहुंचाया। इसी स्कोर पर मुशफिकुर फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के कारण आउट दिए गए। इसके बाद पूरी बांग्ला टीम 172 रन सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और ग्लैन फिलिप्स ने 3-3, एजाज पटेल ने 2 और टीम साउदी ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेशी स्पिनर्स ने कहर बरपाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के स्पिनर्स कीवी टीम को 55 रन पर 5 झटके दे चुके थे। तैजुल इस्लाम ने 3 और मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट चटकाए। इस तरह मैच के पहले दिन कीवी टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई थी।

फिलिप्स और सैंटनर की साझेदारी ने जिताया

न्यूजीलैंड को छठा झटका 69 के स्कोर पर ही लग गया था। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच हुई 68 रन की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। मिचेल सैंटनर 35 रन बनाकर नाबाद रहे।

ग्लेन फिलिप्स के 87 रन ने न्यूजीलैंड को बचाया

खराब मौसम और बारिश के चतले मैच के दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और तीसरे दिन भी सीमित ओवर ही फेंके जा सके। यहां ग्लेन फिलिप्स ने कीवी पारी को संभाला। उन्होंने 72 गेंद पर 87 रन जड़ते हुए न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 8 रन की लीड दिला थी। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के दो विकेट भी चलते कर दिए।

न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने बरपाया कहर


चौथे दिन की शुरुआत में बांग्लादेश की टीम 2 विकेट खोकर 38 रन के स्कोर से आगे बढ़ी। सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने 59 रन की लाजवाब पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला। यहां बांग्लादेश की दूसरी पारी महज 144 रन पर ढेर हो गई। कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने 57 रन खर्च कर 6 विकेट झटकते हुए बांग्लादेश को पूरी तरह तोड़ दिया। मिचेल सेंटनर ने भी तीन विकेट चटकाए। इस तरह न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए महज 137 रन का टारगेट था।

एक बार फिर फिलिप्स बने पालनहार


स्पिन ट्रैक पर यह टारगेट भी आसान नहीं था। न्यूजीलैंड की टीम 69 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा बैठी थी। मेंहदी हसन मिराज के तीन झटकों और तैजुल इस्लाम के दो विकटों ने न्यूजीलैंड को एक बार फिर बैकफुट पर ला दिया था। लेकिन यहां से एक बार फिर ग्लेन फिलिप्स ने ताबड़तोड़ 40 रन जड़े। उनके साथ मिचेल सेंटनर ने भी 35 रन की पारी खेली। दोनों के बीच नाबाद 70 रन की साझेदारी हुई और न्यूजीलैंड यह मुकाबला 4 विकेट से जीत गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com