भारत को भारत में ही टेस्ट सीरीज हराना चाहते हैं वार्नर, इस पूर्व कप्तान ने निकाली इंग्लैंड पर भड़ास
By: Rajesh Mathur Wed, 29 Dec 2021 12:23:38
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की ख्वाहिश है कि उनकी टीम भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में मात दे। वे इंग्लैंड में एशेज सीरीज भी जीतना चाहते हैं। वार्नर ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ मेलबोर्न टेस्ट में मिली जबरदस्त जीत के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि हमने अभी भी भारत को भारत में नहीं हराया है। ऐसा करना अच्छा होगा। जाहिर है इंग्लैंड में भी हमने 2019 में एक ड्रॉ सीरीज खेली थी, लेकिन उम्मीद है कि अगर मुझे मौका और मिला, तो मैं वापस जाने के बारे में सोच सकता हूं। वार्नर उम्र को कोई बाधा नहीं मानते हैं।
35 वर्षीय वार्नर ने कहा कि मुझे लगता है कि 39 साल के इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन इन दिनों बड़ी उम्र के क्रिकेटर्स के लिए बेंचमार्क सेट कर रहे हैं। यह मेरी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और बोर्ड पर रन बनाने के बारे में है। पहले दो टेस्ट में मैं वास्तव में एक सही बल्लेबाज की तरह दिखा। यह लगभग ऐसा है जैसे मैंने करियर को फिर से संवारा है। वार्नर ब्रिसबेन और एडिलेड में नर्वस नाइंटीज के शिकार होकर शतक से चूक गए थे।
बल्लेबाजों की तकनीकी कमी उजागर हुई : नासिर हुसैन
इंग्लैंड
के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एशेज सीरीज गंवाने पर जमकर भड़ास निकाली
है। 53 वर्षीय हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड ने लड़ाई किए बगैर सीरीज गंवा दी।
हुसैन ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा कि वैसे न्यूज फ्लैश या हैरानी
नहीं है। एंड्रयू स्ट्रॉस की टीम की शानदार जीत अपवाद थी, वरना इंग्लैंड ने
ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष ही किया है। मगर यह एशेज सीरीज गड़बड़ लगी और
इंग्लैंड ने प्रयास नहीं किया। इनका टेस्ट क्रिकेट पूरे साल गड़बड़ रहा।
पिछले
15 सालों में यह खराब लगता है कि दो बार 5-0 और एक बार 4-0 से सीरीज गंवाई
क्योंकि यह कुछ समय की बात है और अब समय आ गया है कि इंग्लैंड खुद पर
अच्छी तरह ध्यान दे। ऑस्ट्रेलिया के क्वालिटी बॉलिंग अटैक ने अंग्रेज
बल्लेबाजों की तकनीक की कमजोरी उजागर की। इस आंकड़े को देखिए कि एक्सट्रा
रन इस साल इंग्लैंड के तीसरे सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे। इससे आपको सब
चीजें देखने को मिल जाती है कि जो रूट और बाकियों में क्या फर्क है। यह
दिखाता है कि हमारी लाल गेंद बल्लेबाजी किस स्तर पर है।
ये भी पढ़े :
# बुजुर्ग ने प्लेन में नहीं पहना मास्क, गुस्से में महिला ने जड़ दिया थप्पड़, देखें वायरल वीडियो
# देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या हुई 781, दिल्ली टॉप पर