किसी फाइनल से कम नहीं है CSK V/s RCB मैच, टूटेगा किसी का दिल तो कोई होगा मायूस
By: Rajesh Bhagtani Sat, 18 May 2024 7:22:55
IPL 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला है। क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें इस मैच पर हैं। वैसे तो IPL 2024 का फाइनल 26 मई को खेला जाना है, लेकिन आज खेला जाने वाला CSK V/s RCB मैच भी किसी फाइनल से कम नहीं है।
आज बेंगलुरु और विराट कोहली के फैंस के दिल टूटेंगे या चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वाले मायूस होंगे। आईपीएल की दो सबसे बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाएगा। ज्ञातव्य है कि इस सीजन की शुरुआत भी इन दोनों टीमों के बीच मैच से हुई थी, उस मैच में धोनी के सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी। ऐसे में आज आरसीबी के पास सारा हिसाब चुकता करने का मौका है।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को आज सिर्फ जीत की जरूरत है, लेकिन आरसीबी के लिए ऐसा नहीं है। बेंगलुरु को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे चेन्नई को कम से कम 11 रन या फिर 18.1 ओवर में हराना होगा। वहीं अगर बारिश की वजह से 20 ओवर के बदले 15 या 12 ओवर का मैच होता है तो फिर बेंगलुरु के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। ऐसी स्थिति में आरसीबी को बेहद कम गेंद में या फिर बड़े रनों के अंतराल से मैच जीतना होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम का पलड़ा काफी भारी है। आईपीएल में चेन्नई की टीम बेंगलुरु को 21 बार हरा चुकी है। वहीं बेंगलुरु से चेन्नई को सिर्फ 10 बार हराने में सफलता प्राप्त की है।