CSK को IPL टीम में चाहिए एक खिलाड़ी, आर. अश्विन ने बताया एक नाम

By: Rajesh Bhagtani Mon, 04 Dec 2023 4:32:46

CSK को IPL टीम में चाहिए एक खिलाड़ी, आर. अश्विन ने बताया एक नाम

आने वाली 19 दिसम्बर को दुबई में IPL के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। इस नीलामी में कई टीमें अपने यहाँ खाली हुए स्थानों को भरने का प्रयास करेंगी। गत वर्ष की विजेता CSK की टीम में भी अंबाती रायुडू के संन्यास लेने के कारण एक जगह खाली है, जिसे वह भरना चाहेगी। इससे पहले फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर चुकी हैं। हर बार की तरह एक बार फिर नीलामी में सबकी निगाहें चेन्नई सुपर किंग्स पर होंगी। महेंद्र सिंह धोनी की टीम हमेशा कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खरीदती है जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो चुका होता है।

अश्विन ने बताया उस खिलाड़ी का नाम

रायुडू के रिप्लेसमेंट के लिए CSK में कई खिलाड़ियों का नाम चल रहा है। इन खिलाड़ियों के नामों के इतर कभी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे टीम इंडिया के आर.अश्विन ने उस खिलाड़ी के नाम की घोषणा अपने यूट्यूब चैनल पर की है, जिसे सीएसके अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। अश्विन का यह भी कहना है कि यह खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी की भी पसन्द हो सकता है।

क्या कहा है अश्विन ने?

अश्विन ने कहा है, “मुझे लगता है कि सीएसके करुण नायर पर निवेश करना चाहेंगे। फ्रेंचाइजी को अंबाती रायुडू के रिप्लेसमेंट की तलाश है। नंबर 4 के लिए शाहरुख खान सही विकल्प नहीं हैं। टीम किसी लेफ्ट हैंडर को भी चुन सकती है, लेकिन सीएसके नए खिलाड़ियों के साथ कम जाती है। उन्होंने कभी किसी ऐसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेला जिसका प्रदर्शन उसके पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा रहा हो। इसलिए करुण नायर को पीली जर्सी में देखने के लिए तैयार हो जाइए।’

धोनी की भी पसंद हो सकते हैं करुण नायर- अश्विन

अश्विन ने आगे कहा कि करुण नायर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। नायर को स्पिन अच्छे से खेलना आता है। वह स्विप और रिवर्स स्विप अच्छा खेलते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह धोनी की भी पसंद होंगे। नायर के लिए चेन्नई यादगार भी है क्योंकि वह यहां इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा चुके हैं।’

करुण नायर में हैदराबाद भी दिखा सकती है दिलचस्पी


अश्विन ने यह भी बताया कि करुण नायर में सीएसके के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद भी दिलचस्पी दिखा सकती है। करुण नायर हैदराबाद में भी जा सकते हैं। निश्चित रूप से प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। हैदराबाद फ्रेंचाइजी करुण नायर को लेने के लिए अच्छा पैसा खर्च कर सकती है। अश्विन ने कहा कि करुण नायर को पिछले 3-4 साल में कठिन समय देखना पड़ा है, क्योंकि कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा कि आप टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के बाद बाहर बैठे रहे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com