पति युजवेंद्र चहल को चीयर करने ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं धनश्री वर्मा, फोटो शेयर कर कहा - मेरा प्यार मुझे...

By: Priyanka Maheshwari Fri, 21 Oct 2022 1:11:49

पति युजवेंद्र चहल को चीयर करने ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं धनश्री वर्मा, फोटो शेयर कर कहा - मेरा प्यार मुझे...

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पाकिस्तान के खिलाफ हाइवोल्टेज मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं। युजवेंद्र चहल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के साथ पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। धनश्री वर्मा ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक फोटो अपलोड किया है। इस तस्वीर में वह फ्लाइट के अंदर बैठी हुई नजर आ रही हैं। धनश्री ने रेड कलर का हार्ट वाला इमोजी अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा, ‘ मेरा प्यार मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया है। वाकई मुझे पति और टीम इंडिया के लिए यहां होना चाहिए।’ धनश्री की इस फोटो पर युजवेंद्र चहल ने भी रिएक्ट किया है। चहल ने दो रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किया है।

इससे पहले धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप थीम सॉन्ग के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। धनश्री के वीडियो के बैकग्राउंड में जो सॉन्ग चल रहा है उसका बोल है, ‘बल्ला चला, छक्का लगा… ये कप हमारा है घर लेकर आ…’ इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

बता दे, भारतीय टीम आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com