बांग्लादेश की टीम में विवाद, कप्तान का विश्व कप खेलने से इंकार
By: Rajesh Bhagtani Tue, 26 Sept 2023 6:49:16
नई दिल्ली। विश्व कप शुरू होने में दस दिन का समय बचा है और इस वक्त इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एक टीम में विवाद खड़ा हो गया है। विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया है कि इस टीम के कप्तान ने खेलने से मना कर दिया है। यह विवाद हुआ है बांग्ला देश की टीम में। यह विवाद टीम के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बीच खड़ा हुआ है। इस विवाद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए हैं। विश्व कप से पहले इस तरह के विवाद बांग्लादेश की टीम के आत्मविश्वास को कमजोर कर सकती है।
सोमोय टीवी की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल ने क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वह चोट के कारण बांग्लादेश के लिए विश्व कप में 5 से अधिक मैच नहीं खेल पाएंगे। बांग्लादेश की टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि अगर बीसीबी तमीम इकबाल की यह बात मान लेती है तो वह वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे। इस विवाद ने बीसीबी के सामने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।
चोट से परेशान हैं तमीम
तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण परेशान हैं। इस वजह से वह एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। तमीन ने हाल में वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के कहने पर उन्होंने वापसी की। अब वह विश्व कप में नजर आ सकते हैं। तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच खड़े हुए विवाद का फैसला अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के हाथ में हैं।
ज्ञातव्य है कि तमीम इकबाल ने अपने करियर में अब तक 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी20 मैचों में क्रमशः 5134, 8313 और 1758 रन बनाए हैं। तमीम के नाम तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 22 शतक हैं। वनडे में 14, टेस्ट में 10 और टी20 में उन्होंने अब तक 1 शतक जड़ा है। दोहरे शतक की बात करे तो अब तक उन्होंने सिर्फ 1 दोहरा शतक टेस्ट में लगाया है। कुल मिलाकर देखें तो इंटरनेशनल करियर में वह अब तक 14000 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं।