रोहित शर्मा को लेकर कोच अंकित कलियर का कथन, थोड़े मोटे हैं, हुआ वायरल

By: Rajesh Bhagtani Mon, 11 Dec 2023 7:19:46

रोहित शर्मा को लेकर कोच अंकित कलियर का कथन, थोड़े मोटे हैं, हुआ वायरल

भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अंकित कलियर का टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक साक्षात्कार में कलियर ने रोहित शर्मा को मोटा खिलाड़ी बताया है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का अक्सर मोटापे के लिए सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जाता है। भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अंकित कलियर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे फिट खिलाडि़यों में होती है। रोहित शर्मा भले ही थोड़े मोटे दिखते हैं, लेकिन जब फिटनेस की बात होती है तो वह सभी टेस्ट आसानी से पास कर लेते हैं। एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया ने यो-यो टेस्ट दिया था। रोहित शर्मा ने उस समय भी आसानी से यो-यो टेस्ट पास कर लिया था।

रोहित शर्मा देखने भारी-भरकम हैं, लेकिन

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कलियर ने कहा कि रोहित शर्मा फिट खिलाड़ी हैं। वह थोड़े मोटे जरूर दिखते हैं, लेकिन हमेशा यो-यो टेस्ट पास करते हैं। रोहित विराट कोहली की तरह फिट हैं। देखने में वह भारी-भरकम हैं, लेकिन हमने मैदान पर देखा है कि वह कितने चपल और अद्भुत गतिशीलता वाले प्लेयर हैं।



सख्त शेड्यूल का पालन करते हैं कोहली

कलियर से जब मौजूदा भारतीय टीम में सबसे फिट खिलाड़ी को लेकर सवाल किया गया तो उन्हें विराट कोहली को सबसे फिट करार दिया। उन्होंने कहा कि कोहली एक सख्त शेड्यूल का पालन करते हैं। वह अपने न्यूट्रीशन, सप्लिमेंट, ट्रेनिंग और कंडीशनिंग का वास्तव में अच्छे से ख्याल रखते हैं। वह अपनी दिनचर्या को लेकर बहुत सतर्क हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com