पाक टीम में फिर हुआ बदलाव, मीर व आमिर जमाल बाहर

By: Rajesh Bhagtani Tue, 16 Jan 2024 7:47:27

पाक टीम में फिर हुआ बदलाव, मीर व आमिर जमाल बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। पाकिस्तान सीरीज के पहले 0-2 से पिछड़ चुकी है और उसके सामने करो या मरो की स्थिति है। 17 जनवरी को होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने आमिर जमाल, अब्बास अफरीदी और उस्मा मीर को बाहर का रास्ता दिखाया है। इनके स्थान पर पाकिस्तान ने टीम वसीम जूनियर, जमन खान और मोहम्मद नवाज को मौका दिया गया है।

पाकिस्तान के सामने टीम में बदलाव करने की मजबूरी भी थी। अब्बास अफरीदी चोटिल होने की वजह से तीसरा मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे। अब्बास अफरीदी का स्कैन करवाया गया और उनके आखिरी दो मैचों में खेलने पर स्थिति साफ नहीं है। PCB ने बयान जारी कर कहा, ''अब्बास के स्कैन में कोई गंभीर चोट सामने नहीं आई है, लेकिन वह तीसरा टी20 मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है। आखिरी दो मैचों में अब्बास अफरीदी के खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।''

टीम में हुआ बदलाव, आमिर जमाल और उस्मा मीर बाहर

वहीं ऑलराउंडर आमिर जमाल और लेग स्पिनर उस्मा मीर को खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर किया गया है। सीरीज में बने रहने के लिए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अनुभव पर भरोसा जताया है और इसलिए टीम में मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज की वापसी हुई है। इसके अलावा खराब प्रदर्शन के बावजूद आजम खान टीम में जगह बचाए रखने में कामयाब रहे।

पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड दौरे का आगाज बेहद बुरा रहा है। कप्तान बदलने के बाद भी पाकिस्तानी टीम की किस्मत बदलती हुई नज़र नहीं आ रही है। शाहीन अफरीदी की अगुवाई में टीम ने पहला मैच 46 रन से गंवाया। दूसरे मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन थोड़ा सुधरा लेकिन इस मैच में भी 21 रन से हार का ही सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रउफ, जमन खान।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com