क्रिकेट नियमों में बदलाव, फील्डिंग टीम को होगा नुकसान, नए नियमों के तहत खेली जा रही भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज

By: Rajesh Bhagtani Thu, 04 Jan 2024 4:27:22

क्रिकेट नियमों में बदलाव, फील्डिंग टीम को होगा नुकसान, नए नियमों के तहत खेली जा रही भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि नई प्लेइंग कंडीशन नए साल 2024 में लागू कर दी गई है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच नए नियमों के तहत ही खेले जा रहे हैं। आईसीसी के नए नियम के तहत पहले स्टंपिंग की जांच के लिए, डीआरएस स्टंपिंग लिए जाने पर पहले कैच की जांच की जाती रही है और फिर स्टंपिंग की। लेकिन, अब नए नियमों के तहत स्टंपिंग रिव्यू लेने पर सिर्फ स्टंपिंग की ही जांच की जाएगी। विकेट के पीछे कैच की जांच नहीं होगी।

दरअसल, पहले के नियम के तहत स्टंपिंग के डीआरएस लेने पर थर्ड अंपायर पहले कैच की जांच करते थे और फिर स्टंपिंग की। फिल्डिंग करने वाली टीम इसका फायदा उठाते हुए स्टम्पिंग की मांग करती थीं और अंपायर के रिव्यू लेने पर बल्लेबाज कैच आउट हो जाते थे, लेकिन अब नियम बदल दिया गया है। स्टंपिंग रिव्यू के लिए अब केवल उसी एंगल पर ध्यान दिया जाएगा, इससे फील्डिंग टीम को अतिरिक्त विशेषाधिकार नहीं मिल सकेगा। अब कैच के लिए फील्डिंग करने वाली टीम को अलग से डीआरएस लेना होगा।

अब नहीं मिलेगा मुफ्त का रिव्यू

आईसीसी के नए नियम में बताया गया है कि ये बदलाव स्टंपिंग रिव्यू को सिर्फ स्टंपिंग की जांच तक सीमित रखेगा। इसलिए फील्डिंग टीम को रिव्यू चुने बिना आउट करने वाले अन्य तरीकों यानी कैच आउट के लिए मुफ्त में रिव्यू नहीं मिलेगा।

एलेक्स कैरी आए थे सुर्खियों में

ज्ञातव्य है कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी कई बार स्टंपिंग रिव्यू के इस्तेमाल से कैच को चेक करने के चलते सुर्खियों में आए। ऑस्ट्रेलिया टीम के भारत दौरे के दौरान उन्होंने कई बार ऐसा किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com