19 फरवरी से क्रिकेट का विश्व महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। लम्बे समय से क्रिकेट प्रशंसक आईसीसी द्वारा आयोजित होने वाले इस, जिसे चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है, का इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट जगत में मिनी वर्ल्ड कप के नाम से भी पहचाने जाने वाला ये टूर्नामेंट इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा। साल 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है, लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच जहां 19 फरवरी को खेला जाएगा तो वहीं फाइनल मैच 9 मार्च को होगा। इसमें हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 4-4 के दो अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है। आईसीसी ने इसी बीच जहां प्राइज मनी का ऐलान किया था तो वहीं उन्होंने इन मैचों के लाइव प्रसारण की सभी जानकारी साझा करने के साथ भारतीय फैंस को बड़ा तोहफा भी दिया है।
आईसीसी की तरफ से जारी की गई लाइव प्रसारण की जानकारी में बताया गया है कि इंटरनेशनल मैचों के सीधे प्रसारण का आनंद भारतीय फैंस 9 अलग-अलग भाषाओं में उठा सकेंगे। भारत में मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 19 और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी जिसमें फैंस अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में कमेंट्री का आनंद उठा सकेंगे। इसके अलावा फैंस मल्टी-कैम फीड का भी आनंद ले सकेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी के मामले में भी अपना खजाना खोला है, जिसमें पिछली बार के मुकाबले इसमें 53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को जहां लगभग 20 करोड़ रुपए मिलेंगे तो वहीं उपविजेता टीम के खाते में भी लगभग 10 करोड़ रुपए आएंगे। वहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर सभी टीमों को कम से एक करोड़ रुपए भी मिलेंगे।