सेंचुरियन टेस्ट : 200 विकेट पूरे कर शमी ऐसे बने नं.1 भारतीय, पिता को याद कर हुए भावुक, पंत ने धोनी को पछाड़ा

By: Rajesh Mathur Wed, 29 Dec 2021 11:36:52

सेंचुरियन टेस्ट : 200 विकेट पूरे कर शमी ऐसे बने नं.1 भारतीय, पिता को याद कर हुए भावुक, पंत ने धोनी को पछाड़ा

दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को शानदार गेंदबाजी की। शमी ने 16 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ ही शमी ने टेस्ट में 200 विकेट पूरे कर लिए। वे गेंदों के हिसाब से इस मुकाम तक पहुंचने वाले नं.1 भारतीय बन गए। शमी ने सिर्फ 9896 गेंद में 200 विकेट का आंकड़ा छू लिया। उन्होंने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होने 10248 गेंद में 200 विकेट चटकाए थे। तीसरे नंबर पर कपिल देव (11066) तथा चौथे पर रवींद्र जडाज (11989) हैं। शमी ने बाएं हाथ के बल्लेबाज कागिसो रबाडा को 200वां शिकार बनाया। शमी ने अपने 55वें टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

वे इस मामले में भारत की ओर से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले नंबर पर कपिल देव (50), दूसरे पर जवागल श्रीनाथ (54), चौथे पर संयुक्त रूप से जहीर खान व ईशांत शर्मा (63-63) हैं। शमी दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर एक टेस्ट पारी में दो या उससे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। उनके अलावा यह कमाल श्रीनाथ (3), वेंकटेश प्रसाद व एस श्रीसंत (2-2) ने किया है।


centurion test,india,south africa,first test,mohammed shami,rishabh pant,sports news in hindi ,सेंचुरियन टेस्ट, भारत, दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, हिन्दी में खेल समाचार

30 किमी. साइकिल चलाकर कोचिंग कैंप ले जाते थे पिता : शमी

31 वर्षीय शमी ने 200वां विकेट लेने के बाद आसमान की तरफ देखकर हाथ हिलाया था। उन्होंने पिता को याद दिया, जिनका साल 2017 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। शमी ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं, मेरे पिता ने मुझे बनाया है। मैं ऐसे गांव से आता हूं, जहां बहुत सुविधाएं नहीं हैं और आज भी वहां खेल से जुड़ी बहुत सुविधाएं नहीं हैं। फिर भी, मेरे पिता मुझे कोचिंग कैंप में ले जाने के लिए 30 किलोमीटर साइकिल चलाते थे। मुझे उनका वो संघर्ष आज भी याद है। उन दिनों और उन परिस्थितियों में, उन्होंने मुझमें निवेश किया और मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। कोई भी कभी सपने में भी नहीं सोच सकता है कि जब आप अपनी छाप छोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हों तो भविष्य में क्या हासिल करेंगे? शुरू में आपका सपना सिर्फ भारत के लिए खेलना होता है और उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना, जिन्हें आपने टीवी पर खेलते देखा है। आपके हाथ में सिर्फ मेहनत करना होता है और अगर आप पसीना बहाएंगे तो फिर नतीजे भी आपके हक में आने लगते हैं।


centurion test,india,south africa,first test,mohammed shami,rishabh pant,sports news in hindi ,सेंचुरियन टेस्ट, भारत, दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, हिन्दी में खेल समाचार

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टेस्ट में पूरे किए 100 शिकार

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंत ने अर्धशतकधारी तेम्बा बावुमा का कैच पकड़ते ही विकेट के पीछे टेस्ट करियर के 100 शिकार पूरे कर लिए। उनके खाते में 92 कैच और 8 स्टंप हैं। इसी के साथ पंत टेस्ट में सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए। यह पंत का 26वां टेस्ट है। महेंद्र सिंह धोनी ने यह मील का पत्थर 36 टेस्ट में छुआ था। उल्लेखनीय है कि पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार प्रदर्शन किया था। धोनी ने 90 टेस्ट में कुल 294 शिकार किए हैं। इनमें 256 कैच और 38 स्टंप शामिल हैं। सबसे तेज 100 शिकार करने का विश्व क्रिकेट में यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। दोनों ही विकेटकीपर ने 22वें टेस्ट में ‘सेंचुरी’ जमा दी थी।

ये भी पढ़े :

# मतदाताओं से वादा! 'बीजेपी को 1 करोड़ वोट दीजिये, हम 50 रुपये में शराब मुहैया कराएंगे'

# New Year 2022 : मीठे में ट्राई करें स्वीट फ्रेंच टोस्ट, बच्चों के चहरे पर आएगी मुस्कान #Recipe

# विंटर स्नैक्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है बाजरे की मीठी मठरी #Recipe

# Love Life 2022 : राशिनुसार जानें आने वाले साल पार्टनर के साथ रिश्ते में आएंगे कितने उतार-चढ़ाव

# आने वाले नए साल को सुखमय बनाने के लिए आजमाए लाल किताब के ये उपाय

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com