T20WC में मिली हार से निराश हुए कप्तान मसाबा, दिया कप्तानी से इस्तीफा

By: Shilpa Thu, 20 June 2024 2:14:51

T20WC में मिली हार से निराश हुए कप्तान मसाबा, दिया कप्तानी से इस्तीफा

टी20 विश्व कप 2024 में सपर-8 की शुरुआत हो चुकी है। दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। बहुत जल्द फैंस को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें मिल जाएंगी। इस बीच युगांडा की टीम के कप्तान ने ब्रायन मसाबा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उनकी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

मौजूदा टूर्नामेंट में कुछ नई टीमों को खेलना मौका मिला। इनमें एक युगांडा की टीम भी थी। ग्रुप सी में शामिल इस टीम ने अपने अभिया की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से की थी। इस मैच में उन्हें नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जिसमें युगांडा को 134 रनों से करारी शिकस्त मिली। वहीं, तीसरे मैच में उन्होंने पीएनजी के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, चौथे मैच में एक बार फिर टीम हार गई और सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो गई।

ग्रुप सी की अंक तालिका में दो अंक और -4.510 के नेट रनरेट के साथ अपना सफर खत्म करने वाली टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा ने अब कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "मैं पिछले काफी समय से इस मुद्दे पर विचार कर रहा था। युगांडा क्रिकेट टीम की अगुवाई करना मेरे लिए सबसे सम्मानजनक बात रही। ना केवल जारी टी20 वर्ल्ड कप में, बल्कि पिछले 5 सालों से मैं युगांडा की टीम का अगुवाई कर रहा था। कप्तान रहते हुए व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन में काफी विकास हुआ है। इस दौरान मैंने कैसी लीडरशिप की जाती है और साथ ही त्याग भावना हो अच्छी तरह से सिखा। यह चीज जीवन भर मेरे काम आएगी।"


मसाबा ने अपने अब तक के करियर में कुल 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। इनमें उन्होंने 24 विकेट हासिल किए। इसके अलावा 32 वर्षीय खिलाड़ी के नाम 439 रन भी दर्ज हैं। युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन ने मसाबा का एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्हें कप्तानी से इस्तीफा देने की बात करते देखा जा सकता है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com