रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को हरा ब्रिटेन पहुंचा डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में

By: Rajesh Bhagtani Mon, 18 Sept 2023 3:48:12

रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को हरा ब्रिटेन पहुंचा डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में

मैनचेस्टर । एक रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन और फ्रांस के बीच कड़ी टक्कर हुई। हालांकि, डेनियल इवांस और नील स्कूपस्की ने निर्णायक युगल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन को डेविस कप क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया। इवांस और स्कूपस्की ने चार मैच प्वाइंट बचाकर रविवार को फ्रांसीसी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी टक्कर में 1-6, 7-6(4), 7-6(6) से जीत हासिल की, जबकि ब्रिटेन ने फ्रांस को 2-1 से हराया।

इस जीत ने ब्रिटेन को ग्रुप बी में शीर्ष स्थान दिलाया और नवंबर के अंतिम-आठ सप्ताह में मलागा में अपनी जगह पक्की कर ली, जहां इटली या नोवाक जोकोविच के सर्बिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल का इंतजार है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार डेनियल इवांस और नील स्कूपस्की को शुरू में अपने विरोधियों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, उन्होंने गति पकड़ ली। हालांकि वे पहले दो सेटों में फ्रांसीसी जोड़ी की सर्विस तोड़ने में असमर्थ रहे लेकिन टाई-ब्रेक के दौरान ब्रिटिश जोड़ी ने अपने खेल में तेजी लाई और स्कोर बराबर करने में सफल रहे।

दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी इवांस अपने 25वें डेविस कप मुकाबले में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे और किसी ब्रिटिश खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा खेले जाने वाले मुकाबले में तीसरे स्थान पर मौजूद एंडी मरे से बराबरी पर थे। इसके बाद यूगो हम्बर्ट ने कैमरून नोरी को दो घंटे और 47 मिनट में 7-6(5), 3-6, 7-5 से हराकर बराबरी कर ली, जिसका मतलब था कि युगल मुकाबला तय करेगा कि अंतिम-आठ में कौन जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com