आस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भावुक हुए ब्रायन लारा, गिलक्रिस्ट ने लगाया गले

By: Rajesh Bhagtani Mon, 29 Jan 2024 6:56:22

आस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भावुक हुए ब्रायन लारा, गिलक्रिस्ट ने लगाया गले

विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेले गए दूसरे टेस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मैच में करेबियाई टीम ने शमार जोसेफ की घटक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया और गब्बा फतेह कर लिया। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में किसी टेस्ट मैच में 27 साल बाद हराया है। ओवरऑल उसके खिलाफ 21 साल बाद कोई टेस्ट जीता है। ऐसे में टीम की जीत से कई पूर्व खिलाड़ी भावुक हो गए।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद कैरेबियन खिलाड़ी एक तरफ जहां जश्न के माहौल में डूबे हुए थे, तो दूसरी ओर लीजेंड प्लेयर ब्रायन लारा भावुक हो गए। दरअसल, वेस्टइंडीज को इतिहास रचने के लिए सिर्फ 1 विकेट चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड बल्लेबाजी कर रहे थे। जैसे ही जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट चटकाया कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे ब्रायन लारा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और इयान स्मिथ खुशी से झूम उठे।

लारा के आंखों में आंसू आ गए तभी ऑस्ट्रेलिया की हार के बावजूद गिलक्रिस्ट ने उन्हें गले से लगा लिया और वेस्ट इंडीज टीम की जमकर तारीफ की। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर भी रोने लगे और दीवार की तरफ अपना चेहरा कर के भावुक हो गए। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। पहला टेस्ट कंगारुओं ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com