भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को इस कदर परेशान कर दिया कि आउट होते ही उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला हवा में उछाल दिया और फिर मैदान पर भी पटक दिया। सिराज की गेंदबाज़ी इंग्लिश कप्तान के लिए ऐसी पहेली बन गई, जिसे वे चाहकर भी हल नहीं कर सके।
सिराज की गेंदबाज़ी ने किया बेन स्टोक्स को हैरान
तीसरे दिन जब बेन स्टोक्स बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे, तब तक इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 225 रन बना चुकी थी। स्टोक्स ने हैरी ब्रूक के साथ साझेदारी करने की कोशिश की और तेजी से रन बनाने की ओर बढ़े। लेकिन मोहम्मद सिराज की राउंड द विकेट गेंदबाज़ी ने उन्हें लगातार परेशान किया। सिराज ने स्टोक्स के ऑफ स्टंप से बाहर की एक शानदार डिलीवरी पर उन्हें स्लिप में कैच आउट कराया।
इस गेंद को स्टोक्स पढ़ नहीं सके और शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। आउट होने के बाद स्टोक्स का गुस्सा उनके चेहरे और हरकतों में साफ दिखा। उन्होंने पहले अपना बल्ला गुस्से में हवा में उछाल दिया, फिर मैदान पर भी पटक दिया। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
Siraj dismissed England Captain Ben Stokes for 20 runs pic.twitter.com/o5b6xI5z5d
— 🜲 (@HereforVK18) June 22, 2025
सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे स्टोक्स
स्टोक्स जब आउट हुए, उस समय वे 20 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 52 गेंदें खेलीं और केवल तीन चौके लगा सके। इस टेस्ट सीरीज़ में उनके बल्ले से अब तक कुछ खास नहीं निकला है। बल्कि, अगर उनके पिछले 10 टेस्ट मुकाबलों की बात करें तो एक भी अर्धशतक उनके खाते में नहीं है। ऐसे में कप्तान के रूप में उनकी बल्लेबाज़ी चिंता का विषय बनती जा रही है।
भारत की वापसी और सिराज की धारदार गेंदबाज़ी
सिराज ने इस मैच में बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी की। उन्होंने न केवल स्टोक्स का विकेट लिया बल्कि इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर पर दबाव भी बनाए रखा। भारतीय गेंदबाज़ों की रणनीति इस मैच में अब तक कारगर साबित हुई है। सिराज की लगातार स्विंग होती गेंदों ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को बार-बार परेशान किया।
स्टोक्स का इस तरह आपा खो बैठना बताता है कि भारतीय गेंदबाज़ों का दबाव कितना ज़बरदस्त है। इंग्लैंड टीम, जो एक समय अच्छी स्थिति में थी, अचानक अपने विकेट खोकर मुश्किल में पड़ गई है।
मैच का वर्तमान परिदृश्य
तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी 276 रन पर चल रही थी जब स्टोक्स आउट हुए। इसके बाद टीम का संतुलन कुछ हद तक बिगड़ता नजर आया। भारत के गेंदबाज़ लगातार विकेट निकालने में जुटे हैं और मैच को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
बेन स्टोक्स का गुस्से में बल्ला फेंकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस उनके इस व्यवहार पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे खेल में तनाव का असर मान रहे हैं, तो कुछ इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं।
मोहम्मद सिराज की गेंदबाज़ी ने न केवल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट गिराया, बल्कि उनके धैर्य की परीक्षा भी ले ली। इस मैच में भारत की वापसी के संकेत दिखने लगे हैं, और सिराज एक बार फिर भारत की गेंदबाज़ी में गेम चेंजर की भूमिका निभाते दिख रहे हैं।