सुपर-4 के मैच शुरू होने से पहले बांगला देश को लगा झटका, शान्तो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

By: Rajesh Bhagtani Tue, 05 Sept 2023 10:18:37

सुपर-4 के मैच शुरू होने से पहले बांगला देश को लगा झटका, शान्तो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है, लेकिन इस टीम के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ने बरसों का ढेर लगाया है। बांगला देश की टीम को सुपर-4 के मैच शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। इस टीम के स्टार बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तों चोट के चलते शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 104 रन की पारी के दौरान शान्तो हैमस्ट्रिंग की परेशानी से जूझते नजर आए थे। अगले दिन, एक एमआरआई रिपोर्ट में मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई और शान्तो को विश्व कप 2023 के लिए सुरक्षित रखने के लिए मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी।

राष्ट्रीय टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने कहा, "शान्तो ने बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग में दर्द की शिकायत की थी और वह फील्डिंग नहीं कर सके। हमने एमआरआई स्कैन कराया था, जिसमें मांसपेशियों में चोट की पुष्टि हुई है। एहतियात के तौर पर, शान्तो टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे और पुनर्वास शुरू करने और विश्व कप की तैयारी के लिए घर लौट आएंगे।"

शान्तो टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। वह पहले मैच में शीर्ष स्कोरर थे, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 89 रनों की जुझारू पारी खेली। इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा, जिससे बांग्लादेश को पुरुष वनडे में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली। लिटन दास, जिन्हें शुरुआत में बीमार होने के कारण मूल टीम से बाहर रखा गया था। शान्तो की जगह टीम में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह लाहौर पहुंचे गए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com