गौतम गंभीर से पहले यह स्टाइलिश बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच

By: Rajesh Bhagtani Fri, 21 June 2024 6:25:47

गौतम गंभीर से पहले यह स्टाइलिश बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच को लेकर इन दिनों चर्चाएं तेज़ हैं। टीम इंडिया इन दिनों T20 World Cup 2024 खेल रही है। इस विश्व कप के बाद टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। द्रविड़ के बाद कौन भारतीय टीम का कोच बनेगा? इस बात को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तय है। अब जो जानकारी सामने आई है वह चौंकाने वाली है। प्राप्त समाचारों के अनुसार गौतमगंभीर से पहले स्टाइलिश बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे।

ज्ञातव्य है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड 2024 के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण जा सकते हैं। अगर गंभीर टीम इंडिया के कोच बनते हैं, तो वह ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बीसीसीआई के एक सोर्स ने न्यूज़ एजेंसी को बताया, "इस बात की संभावना है कि वीवीएस लक्ष्मण एनसीए के कुछ कोच के साथ ज़िम्बाब्वे जाएंगे। जब भी राहुल द्रविड़ और पहली टीम के कोच ने अपने कार्यकाल के दौरान ब्रेक लिया, तब लक्ष्मण और उनकी टीम हमेशा आगे आई।"

श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के साथ जुड़ सकेंगे गंभीर

अगर गंभीर मेन इन ब्लू के हेड कोच बनते हैं तो वह श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया का साथ जुड़ सकेंगे। ज़िम्बाब्वे दौरे के बाद बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com