BDT: MCG ग्राउण्ड पर ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत, WTC फाइनल की दौड़ के लिए जीतना होगा सिडनी टेस्ट
By: Rajesh Bhagtani Mon, 30 Dec 2024 3:17:26
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हरा दिया। इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने की राह आसान कर दी है।
इस बीच, भारत अभी भी रेस से बाहर नहीं हुआ है, लेकिन किस्मत अब उसके हाथ में नहीं है। इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है क्योंकि अब उनका PCT 61.46 है जबकि भारत भी तीसरे स्थान पर बना हुआ है, लेकिन उनका PCT 52.78 हो गया है। रोहित शर्मा और उनकी टीम को WTC फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अब सिडनी में होने वाला आखिरी टेस्ट जीतना होगा।
इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया की जीत ने यह भी सुनिश्चित कर दिया है कि श्रीलंका भी रेस में बना रहेगा। अब वे सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट को ड्रॉ पर समाप्त करना चाहेंगे और अगर वे ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से हरा देते हैं, तो श्रीलंका नाटकीय रूप से WTC फ़ाइनल में जगह बना सकता है।
सभी को पता है कि दक्षिण अफ़्रीका WTC पॉइंट टेबल में शीर्ष पर है और सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर फ़ाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर चुका है।