ENG vs IND : कोरोना के कारण पांचवें टेस्ट मैच पर मंडराने लगे संकट के बादल, सामने आया गांगुली का बड़ा बयान

By: Ankur Thu, 09 Sept 2021 7:34:30

ENG vs IND : कोरोना के कारण पांचवें टेस्ट मैच पर मंडराने लगे संकट के बादल, सामने आया गांगुली का बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जा रही हैं जिसमें भारत ने ओवल में चौथा टेस्ट जीतकर श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त ले ली है। इस सीरिज का पांचवा टेस्ट कल शुकवार से होना हैं। लेकिन कोरोना के कारण इस टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसका अंदाजा बीसीसीआई कोच सौरव गांगुली के बयान से लगाया जा रहा है जिन्होनें गुरुवार को कहा, 'हमें नहीं मालूम कि इस समय मैच हो पाएगा या नहीं।' यह बयान मैच से पहले भारतीय खेमे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद आया है।

गुरुवार को भारतीय टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसकी वजह से भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को भी रद्द करना पड़ा और अब सीरीज के पूरा होने पर भी संशय की स्थिति बन गई है।

बता दें कि इससे पहले टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था और वह पहले ही आइसोलेशन पर चल रहे हैं। वही नहीं क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में आइसोलेशन पर हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड में घटकर 331 पर पहुंच गई कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, एक भी मरीज की मौत नहीं

# बर्बरता की तस्वीर! पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन कवर करने पर दो पत्रकारों को तालिबान लड़ाकों ने बेरहमी से पीटा

# बिहार : कहीं ओर तय हो गई प्रेमिका की शादी, तो उसी के घर की चौखट पर मारी खुद को गोली, मौत

# पटना : महाराष्ट्र मंडल के लिए पुणे से आई 'बप्पा' की मूर्ति, मंदिर में आमजन को प्रवेश मिलेगा लेकिन प्रसाद नहीं

# छत्तीसगढ़ : पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्त ने दिया दगा, थाने में की जहर खाकर जान देने की कोशिश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com