ENG vs IND : कोरोना के कारण पांचवें टेस्ट मैच पर मंडराने लगे संकट के बादल, सामने आया गांगुली का बड़ा बयान
By: Ankur Thu, 09 Sept 2021 7:34:30
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जा रही हैं जिसमें भारत ने ओवल में चौथा टेस्ट जीतकर श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त ले ली है। इस सीरिज का पांचवा टेस्ट कल शुकवार से होना हैं। लेकिन कोरोना के कारण इस टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसका अंदाजा बीसीसीआई कोच सौरव गांगुली के बयान से लगाया जा रहा है जिन्होनें गुरुवार को कहा, 'हमें नहीं मालूम कि इस समय मैच हो पाएगा या नहीं।' यह बयान मैच से पहले भारतीय खेमे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद आया है।
गुरुवार को भारतीय टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसकी वजह से भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को भी रद्द करना पड़ा और अब सीरीज के पूरा होने पर भी संशय की स्थिति बन गई है।
बता दें कि इससे पहले टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था और वह पहले ही आइसोलेशन पर चल रहे हैं। वही नहीं क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में आइसोलेशन पर हैं।
ये भी पढ़े :
# उत्तराखंड में घटकर 331 पर पहुंच गई कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, एक भी मरीज की मौत नहीं
# बिहार : कहीं ओर तय हो गई प्रेमिका की शादी, तो उसी के घर की चौखट पर मारी खुद को गोली, मौत
# छत्तीसगढ़ : पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्त ने दिया दगा, थाने में की जहर खाकर जान देने की कोशिश