World Cup 2023: बांग्लादेश की धमाकेदार शुरूआत, अफगानिस्तान को रौंदा

By: Rajesh Bhagtani Sat, 07 Oct 2023 7:42:47

World Cup 2023: बांग्लादेश की धमाकेदार शुरूआत, अफगानिस्तान को रौंदा

धर्मशाला। बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार शुरुआत की है। बांग्लादेश ने शनिवार को अपने पहले लीग मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंद डाला। बांग्लादेश ने धर्मशाला के मैदान पर टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और अफगानिस्तान को 37.2 ओवर में 156 रन पर ढेर कर दिया।

इसके बाद, बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में चार विकेट खोकर आासानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश की लिए मेहदी हसन मिराज (73 गेंदों में 57, पांच चौके) और नजमुल हुसैन शांतो (83 गेंदों में नाबाद 59, तीन चौके, एक सिक्स) ने अर्धशतकीय पारी खेली। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर तंजीद हसन 5 रन बनाकर रनआउट हो गए। लिटन दास ने 13 रन जुटाए। लिटन को सातवें ओवर में फजलहक फारूकी ने बोल्ड किया। मिराज और नजमुल ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझदेारी की। मिराज 124 के कुल स्कोर पर नवीन उल हक का शिकार बने। कप्तान शाकिबल अल हसन ने 14 रन जोड़े। मुश्किफिकुर रहीम 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए सर्वाधिक रन

वहीं, अफगानिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (62 गेंदों में 47) ने बनाए। इब्राहिम जादरान (22) और अजमतुल्लाह उमरजई (22) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 18-18 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान के पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। राशिद खान ने 9 और और मोहम्मद नबी 6 रन जुटाए। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए। शोरिफुल इस्लाम ने दो जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर ने एक-एक शिकार किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com