ICC T20 World Cup 2024: वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को टीम इंडिया से मिली शिकस्त, अर्शदीप सिंह और दुबे चमके

By: Rajesh Bhagtani Sun, 02 June 2024 4:01:49

ICC T20 World Cup 2024: वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को टीम इंडिया से मिली शिकस्त, अर्शदीप सिंह और दुबे चमके

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म-अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया। शनिवार (1 जून) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, हालांकि वह 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह रियाद ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल रहा। वहीं शाकिब अल हसन ने दो चौके की मदद से 34 गेंदों पर 28 रन बनाए। भारत की ओर से शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता हासिल हुई।

इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 182 रन बनाए। भारत के लिए ऋषभ पंत ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। पंत ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए।

वहीं हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे। सूर्यकुमार यादव ने 31 और कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रनों का उपयोगी योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, महमूदुल्लाह और तनवीर इस्लाम ने एक-एक विकेट झटके। इस मुकाबले के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया था. वहीं संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com