सितारा-ए- पाकिस्तान से नवाजे गए बाबर आजम विश्व कप के बाद रचाएंगे शादी, भारत के मशहूर डिजाइनर से बनवाई शेरवानी

By: Shilpa Sat, 04 Nov 2023 8:08:31

सितारा-ए- पाकिस्तान से नवाजे गए बाबर आजम विश्व कप के बाद रचाएंगे शादी, भारत के मशहूर डिजाइनर से बनवाई शेरवानी

इन दिनों भारत में एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप की धूम है। बिना किसी धूम धड़ाके के शुरू हुई इस प्रतियोगिता ने अब स्वयं को परवान चढ़ाने में सफलता प्राप्त कर ली है। मैच-दर-मैच खेले जा रहे मुकाबले रोचक होते हैं। जहाँ न सिर्फ विश्व स्तर के कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं अपितु कुछ ऐसे नई रिकॉर्ड भी बन रहे हैं जिन्हें टूटने में लम्बा समय लगेगा।

आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मध्य सेमीफाइनल के लिहाज से अहम मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रन कालक्ष्य मिला है, जो उनके लिए मुश्किल नजर आ रहा है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जूझती नजर आ रही है। इस बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। टीम बाहर होने की कगार पर है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

बताया जा रहा है कि विश्व कप के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम शादी रचाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अभी से भारत में शॉपिंग करनी भी शुरू कर दी है। उन्होंने भारत के मशहूर डिजाइनर से लाखों रुपये की शेरवानी बनवाई है।

बाबर आजम को लेकर वन क्रिकेट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बाबर इस साल आखिर में शादी करने जा रहे हैं। इसी वजह से जब भी बाबर आजम को वर्ल्ड कप के बीच में ब्रेक मिलता है तो वह शादी की शॉपिंग करते हैं। उन्होंने अपनी शादी के लिए भारत के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची से 7 लाख रुपये की स्पेशल शेरवानी खरीदी है।

वर्ल्ड कप में बाबर आजम

बाबर आजम दुनिया के मौजूदा अच्छे बल्लेबाजों में एक हैं। वर्ल्ड कप 2023 में अब तक उन्होंने 7 मैच की सात पारियों में 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक आए हैं। वह बात अलग है कि बाबर आजम जिन तीन मैचों में अर्धशतक लगाए, उनमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन रहा है।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान


वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं। इनमें से 3 में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पाकिस्तान की टीम को अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com