T20WC वॉर्मअप मैच में 9 खिलाड़ियों के साथ उतरी आस्ट्रेलिया, मुख्य चयनकर्ता और कोच उतरे मैदान में

By: Rajesh Bhagtani Wed, 29 May 2024 6:41:23

T20WC वॉर्मअप मैच में 9 खिलाड़ियों के साथ उतरी आस्ट्रेलिया, मुख्य चयनकर्ता और कोच उतरे मैदान में

आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले सभी टीमें प्रैक्टिस मैच में खेलकर अपनी तैयारी को आखिरी टच दे रही है। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया की टीम नामीबिया के खिलाफ खेलने उतरी। इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो बेहद चौंकाने वाला था। खिलाड़ियों की कमी के कारण ऑस्ट्रेलिया को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के वार्म अप मैच में मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच सहित सहयोगी स्टाफ के चार सदस्यों को मैदान पर उतारना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम ने आसान जीत दर्ज की।

28 मई को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कोच और चीफ सेलेक्टर मैदान में उतरे, क्योंकि कंगारू टीम टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में केवल 9 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर की 21 गेंद में नाबाद 54 रन की पारी के अलावा फिट हो चुके जोश हेजलवुड (पांच रन पर दो विकेट) तथा लेग स्पिनर एडम जंपा (25 रन पर तीन विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी से सात विकेट से जीत दर्ज की। टीम ने नामीबिया के 119 रन के लक्ष्य को 10 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। दो महीने लंबे आईपीएल में हिस्सा लेने के बाद पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को स्वदेश में ब्रेक दिया गया है। ऐसे में मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान जॉर्ज बैली तथा मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर उतरना पड़ा।

दरअसल, मिचेल मार्श की अगुआई वाली टीम के पास केवल 9 खिलाड़ी उपलब्ध थे, वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ की मदद की जरूरत थी। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर और पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली, हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के अलावा फील्डिंग कोच आंद्रे बोरोवेक और बल्लेबाजी कोच ब्रैड हॉज ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैदान पर उतरे।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, बोरोवेक और बेली ने मैच में कैच पकड़े, वहीं जबकि मैकडोनाल्ड (42) और हॉज (49) अपनी उम्र के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन कर पाए। इन चारों में से बेली (41) और बोरोवेक (46) पूरी पारी के लिए मैदान पर रहे।

12वें ओवर में 50/6 पर पहुंचने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया नामीबिया की टीम को ऑलआउट नहीं कर पाया। जेन ग्रीन, मालन क्रूगर और डेविड विसे की दमदार प्रदर्शन बदौलत नामीबिया ने 20 ओवर में 119/9 का स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं इस मैच में हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण कप्तान मार्श भी मैदान से बाहर चले गए थे।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 120 रन के टारगेट को 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद फॉर्म में जोरदार वापसी की और 21 गेंदों पर 54 रन जड़ दिए। वहीं वॉर्नर के अलावा टिम डेविड ने 16 गेंदों पर 23 रन की तेज पारी खेली, जबकि मैथ्यू वेड 5 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com