Asian Games 2023: डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाक को मिली बांग्लादेश से हार, खाली हाथ लौटेगी वतन

By: Rajesh Bhagtani Sat, 07 Oct 2023 5:05:30

Asian Games 2023: डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाक को मिली बांग्लादेश से हार, खाली हाथ लौटेगी वतन

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 में पाकिस्तान की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम खाली हाथ अपने वतन लौटेंगी। दरअसल, महिला टीम पहले ही एशियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों हार गई थी जबकि पुरुष टीम भी बांग्लादेश के ही हाथों ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में 6 विकेट से हार गई है। शनिवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश को ब्रॉन्ज मेडल मिल गया।

बांग्लादेश ने आखिरी गेंद पर चौका लगा जीता मैच


बात करें मैच की तो ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में बांग्लादेश को 5 ओवर में 65 रन का टारगेट मिला था, जिसे बांग्लादेश ने 1 विकेट खोकर 5 ओवर में ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टीम ने 5 ओवर में 48 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने 65 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हासिल किया था। पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह और मिर्जा बेग ने अच्छी शुरुआत की थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 47 रन की साझेदारी हुई। खुशदिल शाह (14) के विकेट के बाद उमर युसूफ बैटिंग के लिए आए ही थे कि तभी 5 ओवर खत्म होते ही बारिश शुरू हो गई। 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 48/1 था।

13-13 ओवर का मैच हो गया था 5-5 ओवर का

इसके बाद काफी देर तक बारिश होती रही। पाकिस्तान की टीम दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाई। जब मैच शुरू हुआ था तो उस समय 13-13 ओवर निर्धारित किए गए थे, लेकिन बारिश नहीं रूकने के कारण पाकिस्तान की पारी 5 ओवर तक ही समाप्त कर दी गई और बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 ओवर में 65 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि बांग्लादेश को पहले ही ओवर में 2 लगातार झटके लग गए थे। यासिर अली ने 16 गेंद में 34 रन की मैच विनर पारी खेली।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com