Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारत के लिए मिला-जुला रहा दिन, पुरुष टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में, महिला टीम प्रतियोगिता से हुई बाहर

By: Rajesh Bhagtani Sun, 24 Sept 2023 8:55:25

Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारत के लिए मिला-जुला रहा दिन, पुरुष टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में, महिला टीम प्रतियोगिता से हुई बाहर

नई दिल्ली। टेबल टेनिस टीम प्रतियोगिताओं में रविवार को भारत के लिए दिन मिश्रित परिणाम वाला रहा। पुरुषों ने कजाकिस्तान पर जीत के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि, महिलाएं राउंड 16 में थाईलैंड से हार गईं। भारतीय पुरुष टीम ने पहला मैच हारने के बाद वापसी करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में कजाकिस्तान को 3-2 से हराया, जबकि महिला टीम को थाईलैंड के खिलाफ हार मिली।

राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल के स्वर्ण पदक विजेता अचंत शरत कमल ने पहला मैच हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पांचवां मुकाबला जीता और भारत की जीत पक्की कर दी। शरत के लिए मैच शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह 33 मिनट के मुकाबले में किरिल गेरासिमेंको से 8-11, 11-9, 6-11,8-11 से हार गए।

अचंत शरत कमल ने अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल करते हुए आखिरी तीन गेम में जीत दर्ज की जिससे भारतीय पुरुष टीम टेबल टेनिस एशियाई खेलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में रविवार को यहां कजाखस्तान को करीबी मुकाबले में 3-2 से हराने में सफल रही। महिला टीम को हालांकि प्री-क्वार्टर में थाईलैंड से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुषों में कजाखस्तान और भारत के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था और निर्णायक मैच में शरत एडोस केन्झिगुलोव से शुरूआती दो गेम हार गये थे उन्होंने इसके बाद अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लगातार तीन गेम जीत कर मुकाबला भारत के नाम कर दिया। शरत ने इस करीबी मैच को 5-11, 7-11, 11-9, 11-8, 11-9 से अपने नाम किया।

इससे उन्हें टीम के शुरुआती मुकाबले में गेरासिमेंको किरिल से 3-1 ((11-8, 9-11, 11-6, 11-8) से हार का सामना करना पड़ा था। जी साथियान और हरमीत देसाई की जीत ने भारत को 2-1 से आगे कर दिया। साथियान ने एडोस को 3-0 (14-12, 11-8, 11-4) जबकि हरमीत ने कुरमांगलियेव एलन को 3-0 (11-7, 12-10, 11-5) से हराया।

साथियान हालांकि अपने दूसरे मुकाबले में जीत की लय जारी नहीं रख सके। किरिल ने उन्हें 3-2 (11-5, 9-11, 11-9, 5-11, 11-5) से हार कर स्कोर 2-2 कर दिया।क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना कोरिया से होगा जिसे अंतिम 16 में बाई मिला है।

भारत को रविवार को जीत से वंचित नहीं किया जा सकता था क्योंकि शरत कमल ने जरूरत पड़ने पर अपना जादू दिखाया और निर्णायक मुकाबले में एडोस केन्झिगुलिव को 3-2 से हराया। शरत कमल ने पहले दो गेम हारने के बाद वापसी करते हुए अगले तीन गेम जीते और भारत की जीत सुनिश्चित की।

तीन जीत के साथ अपने पूल में शीर्ष पर रहे भारतीय पुरुष अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण कोरिया से भिड़ेंगे। शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन, दूसरी वरीयता प्राप्त जापान और चीनी ताइपे इस दौर में बाई पाने वाली अन्य टीमें थीं। ईरान, हांगकांग और सिंगापुर ने क्वार्टरफाइनल लाइनअप पूरा करने के लिए अपने-अपने मैच जीते।

प्रतियोगिता से बाहर हुई महिला टेबल टेनिस

महिला वर्ग में भारत 2-1 की बढ़त का फायदा उठाने में असफल रहा क्योंकि मनिका बत्रा अपने दोनों एकल मैच हार गईं। भारत 0-1 से पिछड़ गया जब मनिका 2021 दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों की विजेता थाईलैंड के ओरवान परानांग से सीधे गेम में हार गईं, रॉयल थाई सेना की 26 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी सैनिक ने 11-7, 11-1, 13-11 से जीत दर्ज की।

अयहिका मुखर्जी ने एक कड़े मुकाबले में सुथासिनी सॉवेटाबुट को 3-1 (18-16, 11-7, 13-15, 11-9) से हराकर भारत के लिए स्कोर बराबर कर दिया। सुतीर्था मुखर्जी ने तमोलवान खेतखुआन को 3-2 से हराकर भारत का स्कोर 2-1 कर दिया और 1-2 गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 49 मिनट में 11-1, 9-11, 3-11, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की।

पहला गेम जीतने और 2-1 की बढ़त के बावजूद अयहिका मुखर्जी चौथा मैच हार गईं। वह ओरवान परानांग से 12-10, 4-11, 11-5, 4-11, 3-11 से हार गईं, क्योंकि थाईलैंड ने दो-दो मैचों की बराबरी कर ली। मनिका बत्रा ने निर्णायक मैच में पहला गेम जीता, लेकिन फिर सुथासिनी सॉवेटार से 12-10, 8-11, 7-11, 6-11 से अगले तीन गेम हार गईं, और महिला टीम प्रतियोगिता में भारत का अभियान समाप्त हो गया। महिला टीम के लिए यह काफी निराशाजनक दिन था क्योंकि वह प्री-क्वार्टर फाइनल जीत सकती थी। पहले मैच में मनिका थोड़ी खराब दिखीं और एक बार जब भारत दबाव में आया तो खिलाड़ी उबरने में नाकाम रहे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com