Asian Games 2023: भारत की शानदार शुरूआत, पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
By: Rajesh Bhagtani Sat, 23 Sept 2023 5:54:46
नई दिल्ली। भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने शनिवार को ग्रुप एफ के अपने मैचों में क्रमश: ताजिकिस्तान और नेपाल को आसानी से 3-0 से हराकर एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय महिला टीम ने अपने दोनों मैच जीते जिससे वह ग्रुप में शीर्ष पर रही। पुरुष टीम ने भी अपने तीनों मैच जीते। शुक्रवार को सिंगापुर को हराने वाली भारतीय महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ शानदार शुरुआत की।
महिला टीम ने हासिल की एकतरफा जीत
दीया चितले ने सिक्का श्रेष्ठा को 11-1, 11-6, 11-8 से, अयहिका मुखर्जी ने नबीता श्रेष्ठा को 11-3, 11-7, 11-2 से और सुतीर्था मुखर्जी ने इवाना थापा को 11-1, 11-5, 11-2 से हराकर भारत को आसान जीत दिलाई। मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला को इस मुकाबले में विश्राम दिया गया था। इससे पहले महिला टीम ने सिंगापुर को 3-2 से हराया था।
भारत ने ताजिकिस्तान को हराया
इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने अनुभवी जी साथियान और शरथ कमल के नहीं खेलने के बावजूद ताजिकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। मानव ठाकर ने अफ़ज़लखोन महमूदोव को 11-8, 11-5, 11-8 से, मानुष शाह ने उबैदुल्लो सुलतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 से और हरमीत देसाई ने इब्रोखिम इस्मोइलज़ोदा पर 11-1, 11-3, 11-5 से पराजित किया।
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की थी। अनुभवी शरथ कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई को सीधे गेम में जीत दर्ज करने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने सिंगापुर को भी 3-1 से मात दी।