एशिया कप: कल हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह हो सकते हैं उपकप्तान

By: Shilpa Sun, 20 Aug 2023 5:38:06

एशिया कप: कल हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह हो सकते हैं उपकप्तान

नई दिल्ली। एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग सोमवार को नई दिल्ली में होगी। जो शुरुआती चर्चाएं सामने आई हैं, उनकी मानें तो हार्दिक पंड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर के नेतृत्व में होने वाली इस मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड शामिल होंगे। चयनकर्ता एसएस दास वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग से जुड़ेंगे, क्योंकि अभी वो टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर हैं।

एशिया कप 30 अगस्त से

एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में होगा। टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में ही खेला जाएगा।

बुमराह का दावा मजबूत

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में BCCI के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी से कहा- अगर आप नेतृत्व के मामले में अनुभव को देखेंगे तो बुमराह, हार्दिक पंड्या से आगे हैं। उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। वह दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे के दौरान पंड्या से पहले वनडे टीम के उप कप्तान भी रह चुके हैं।

अगर आप एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों के लिए बुमराह को वनडे में उप कप्तान बनते हुए देखें तो कोई हैरानी नहीं होगी। यही कारण है कि उन्हें ऋतुराज गायकवाड की जगह आयरलैंड में कप्तानी सौंपी गई है।

वर्ल्ड कप के लिए टीम पर भी विचार

एशिया कप के बाद अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसलिए एशिया कप की टीम का चयन वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने के लिए 5 सितंबर तक का समय दिया है।

सिलेक्टर्स पैनल दोनों टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए 15 खिलाड़ियों को चुनना चाहता है। भारतीय टीम और कुछ स्टैंड-बाय खिलाड़ी एशिया कप के लिए कोलंबो रवाना होने से पहले बेंगलुरु में छह दिन के कैम्प में शामिल होंगे।

राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस अहम मुद्दा

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का फिटनेस स्टेटस इस मीटिंग का सबसे अहम मुद्दा होगा, क्योंकि BCCI को इन दोनों प्लेयर्स के बारे में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से अंतिम मंजूरी नहीं मिली है। दोनों खिलाड़ी इस समय बेंगलुरु के NCA में है, जहां दोनों 50 ओवर के क्रिकेट के लिए अपनी तैयारी मैच-सिमुलेशन एक्सरसाइज और प्रैक्टिस मैचों में हिस्सा लेकर कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने पहले प्रैक्टिस मैच में बिना परेशानी के पूरे 50 ओवर तक फील्डिंग की और बल्लेबाजी करते हुए 38 रन भी बनाए। मैच पर NCA हेड वीवीएस लक्ष्मण और बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने कड़ी नजर रखी। राहुल उस मैच में शामिल नहीं हुए थे, आज दूसरे प्रैक्टिस मैच में उनके शामिल होने की उम्मीद है।

टीम इंडिया की विकेटकीपर समस्या को सुलझाने के लिए चोटिल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में राहुल की फिटनेस महत्वपूर्ण है। अगर राहुल की वापसी होती है तो उनके नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने और विकेट कीपिंग करने की संभावना है। यदि वो वापसी नहीं करते हैं तो ईशान किशन विकेटकीपर की भूमिका के लिए सबसे आगे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com