
भारतीय क्रिकेट के फैन्स के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में उतरने जा रही है, और इसी तैयारी के तहत बीसीसीआई आज (19 अगस्त) दो बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशिया कप 2025 के लिए पुरुषों की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान होगा, जबकि दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला वर्ल्ड कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम के स्क्वाड का एलान किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कब और कहां?
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान दोपहर 1:30 बजे मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में होगा। इसे भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर संबोधित करेंगे। वहीं, महिला वर्ल्ड कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का एलान शाम 3:30 बजे होगा, जिसे कप्तान हरमनप्रीत कौर और चीफ सिलेक्टर नीतू डेविड संबोधित करेंगी।
फैंस इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा व डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
🚨PRESS CONFERENCE UPDATE🚨
— Ajay. (@Crycloverajay) August 19, 2025
Asia Cup 2025
Today, 1:30 PM IST
India’s Captain Suryakumar Yadav & Chief Selector Ajit Agarkar will address the media ahead of the Asia Cup!
Big announcements & squad insights expected pic.twitter.com/1cv7LYzcy1
टूर्नामेंट कब से शुरू होंगे?
एशिया कप 2025 अगले महीने 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद 30 सितंबर से महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत होगी। इस बीच भारतीय महिला टीम 14, 17 और 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल
भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की बहुप्रतीक्षित भिड़ंत होगी। वहीं, 19 सितंबर को भारत का आखिरी ग्रुप मैच ओमान से होगा। सुपर फोर में जगह बनाने के बाद टीम इंडिया का दोबारा पाकिस्तान से आमना-सामना होना लगभग तय है। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।
संभावित भारतीय स्क्वाड (एशिया कप 2025)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल।














