
एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत को मिली है, लेकिन टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जा रहा है। इसी वजह से क्रिकेट का यह बड़ा महाकुंभ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सरजमीं पर खेला जाएगा। इस बार प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, हांग-कांग और मेजबान यूएई।
भारतीय टीम ने अब तक एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा 8 बार जीता है और इस बार भी उसके प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है।
पाकिस्तानी टीम की बागडोर सलमान अली आगा के हाथों में है। पाकिस्तान दो बार एशिया कप जीत चुका है और इस बार भी उसका लक्ष्य खिताब पर कब्जा जमाना होगा। वहीं श्रीलंका, जिसने पांच बार यह ट्रॉफी जीती है, ग्रुप-बी में शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान की टीम की कप्तानी स्टार स्पिनर राशिद खान करेंगे। बांग्लादेश की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के पास है।
एसोसिएट टीमों की बात करें तो ओमान और यूएई को भी इस बार मौका मिला है। दोनों टीमें ग्रुप-ए का हिस्सा हैं, हालांकि अभी तक उन्होंने अपना स्क्वाड घोषित नहीं किया है। वहीं हांग-कांग ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी यासिम मुर्तजा करेंगे और बाबर हयात को उपकप्तान बनाया गया है।
एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे पूर्व विजेता टीमों के साथ-साथ अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी चुनौतीपूर्ण टीमें टूर्नामेंट को और रोमांचक बना देंगी।














