Asia Cup 2023: फाइनल में टीम से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल, कवर के तौर पर वाशिंगटन को बुलाया
By: Rajesh Bhagtani Sat, 16 Sept 2023 4:03:54
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला गत चैम्पियन श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 17 सितम्बर को खेले जाने वाले इस हाईवोल्टेज मुक़ाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है। बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं और फाइनल से बाहर हो सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर ने 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस दौरान अक्षर की बायीं कलाई और कोहनी पर चोट लगी थी। इतना ही नहीं इस पारी के दौरान उन्हें जांघ में भी दिक्कत आई थी। जिसके बाद मैदान पर फिजीओ को बुलाया गया था। ऐसे में भारत ने अक्षर पटेल के लिए कवर के तौर पर ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बुलाया है।
सुंदर एशियाई खेलों के लिए भारत की टीम का हिस्सा हैं और इस समय बेंगलुरु में हैं। एशिया कप फाइनल के बाद, उनके चीन के हांगझाऊ में प्रतियोगिता आयोजित होने से पहले 23 सितंबर तक चलने वाले एशियाई खेलों के शिविर में फिर से शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने आखिरी बार इस साल जनवरी में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था, लेकिन 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूक गए थे।
इसके अलावा श्रीलंका टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले उनके स्टार स्पिनर महीश तीक्ष्णा चोटिल हो गए हैं और एशिया कप फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच के दौरान थीक्षना की दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और अपने ओवरों का कोटा पूरा करने के बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे।
श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने थीक्षना के स्थान पर सहान अराचिगे को टीम में शामिल किया है। टूर्नामेंट के एक बयान में कहा गया, “एक स्कैन किया गया और मांसपेशियों में चोट की पुष्टि हुई। थीक्षना पुनर्वास कार्य शुरू करने के लिए हाई परफॉर्मेंस सेंटर लौटेंगे।'