पहला टेस्ट : ट्रेविस हेड ने एशेज में जमाया तीसरा सबसे तेज शतक, डेविड वार्नर ने हासिल की यह उपलब्धि

By: RajeshM Fri, 10 Dec 2021 08:32:23

पहला टेस्ट : ट्रेविस हेड ने एशेज में जमाया तीसरा सबसे तेज शतक, डेविड वार्नर ने हासिल की यह उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिसबेन में जारी है। दो दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। आज गुरुवार को स्टंप्स के समय तक मेजबान कंगारू टीम ने 84 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 343 रन बना लिए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड 112 रन पर नाबाद हैं। खास बात ये है कि हेड ने सिर्फ 85 गेंद में 12 चौके व दो छक्कों की मदद से शतक ठोक दिया। यह 139 साल के इतिहास में एशेज का तीसरा सबसे तेज शतक है। सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (57 गेंद, 2006 में पर्थ में) के नाम है।

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के गिलबर्ट जैसप हैं। गिलबर्ट ने 1902 में ओवल में 76 गेंद में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। इंग्लैंड के इयान बॉथम चौथे नंबर पर हैं। बॉथम ने 1982 में मैनचेस्टर में 86 गेंद में सैकड़ा उड़ाया था। अब मैच पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 196 रन की बढ़त ले ली है। हेड के अलावा ओपनर डेविड वार्नर ने 94 रन जुटाए। मार्नस लाबुशाने (74) ने भी अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड की पहली पारी पहले दिन 147 रन पर ही सिमट गई थी। इसके बाद खराब रोशनी के कारण शेष दिन का खेल नहीं हो पाया था।


ashes series,first test,brisbane,travis head,david warner,australia,england,sports news in hindi ,एशेज सीरीज, पहला टेस्ट, ब्रिसबेन, ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, हिन्दी में खेल समाचार

वार्नर ने उठाया पांच जीवनदान का फायदा, बनाए 94 रन

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए। वे 94 रन पर ओली रोबिनसन की गेंद पर आउट हुए। हालांकि वे काफी भाग्यशाली रहे क्योंकि इससे पहले उन्हें पांच जीवनदान मिले। वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर 1000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके नाम अब 62.23 की औसत से 1058 रन हो गए हैं। वार्नर ने घर में इंग्लैंड के खिलाफ छठा अर्धशतक लगाया। कुल मिलाकर करियर में वार्नर ने 87 टेस्ट में 48.39 की औसत से 7405 रन बना लिए हैं।

आज उन्होंने 31वीं फिफ्टी जमाई। वार्नर ने गाबा (ब्रिसबेन) में बतौर ओपनर छठा 50+ स्कोर दर्ज किया। वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ 1700 रन के आंकड़े को पार कर लिया। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले 22वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वार्नर पिछले कई सालों से कंगारू टीम के आधार स्तंभ बने हुए हैं। वे पिछले महीने खत्म हुए टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। हालांकि इससे पहले वे आईपीएल-14 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आउट ऑफ फॉर्म थे।

ये भी पढ़े :

# गांगुली ने कहा, कोहली से की थी T20 कप्तानी नहीं छोड़ने की रिक्वेस्ट, रोहित और शास्त्री ने कही यह बात

# 7 फेरे लेकर एक-दूजे के हुए विक्की-कैटरीना, 2 सितारों की शादी में कंडोम ब्रांड ने शेयर किया मजेदार मैसेज

# शिल्पा ने दोनों पैरों में पहने अलग-अलग तरह के शूज, अपने डॉग्स के साथ मस्ती करती दिखीं प्रियंका

# भारती-हर्ष के घर अगले साल आएगा नन्हा मेहमान! यह सवाल सुनकर शरमा गईं आलिया भट्ट

# पहले CDS जनरल बिपिन रावत के निधन से बॉलीवुड भी दुखी, सलमान-लता सहित इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com