टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, आज ही होगा इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट

By: Ankur Fri, 10 Sept 2021 08:04:39

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, आज ही होगा इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही हैं। चार मैच हो चुके हैं जिसमें भारतीय टीम के पास अभी 2-1 की मजबूत बढ़त भी है। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच आज शुक्रवार से शुरू होना हैं। गुरुवार को टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद आज होने वाले मैच पर संशय बना हुआ था। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से पांचवें टेस्ट मैच को हरी झंडी मिल गई हैं क्योंकि भारतीय दल के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।

दरअसल गुरुवार को टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी खिलाड़ियों को होटल में क्वारंटीन कर दिया गया। यही नहीं भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को भी एहतियातन रद्द करना पड़ा। इसकी वजह से मैच के रद्द होने की चर्चा भी शुरू हो गई थी। हालांकि दिन में इस पूरे मामले पर बीसीसीआई की आंतरिक बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से ट्वीट कर मैच के होने की बात कही गई। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों के आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : फिर बढ़ता जा रहा कोरोना मौतों का आंकड़ा, 1700 से ऊपर जा चुकी है सक्रिय मरीजों की संख्या

# इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बढ़ाई रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख, अब 31 दिसंबर तक का मिला समय

# 'वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर कोरोना से मौत का खतरा 97% कम, एक डोज भी देती है 96% सुरक्षा'

# रूस की तालिबान को चेतावनी! पड़ोसी देशों के लिए खतरा न बने अफगानिस्तान

# ENG vs IND : कोरोना के कारण पांचवें टेस्ट मैच पर मंडराने लगे संकट के बादल, सामने आया गांगुली का बड़ा बयान

# उत्तराखंड में घटकर 331 पर पहुंच गई कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, एक भी मरीज की मौत नहीं

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com