WTC Final : ‘भारत को खल रही है स्विंग कराने में माहिर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की कमी’
By: Rajesh Mathur Tue, 22 June 2021 7:41:03
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन (इंग्लैंड) में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में मौसम बड़ी भूमिका निभा रहा है। बरसात विलेन बनी हुई है। चार में से दो दिन का खेल तो बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया। मौसम तेज गेंदबाजों के अनुकूल है। न्यूजीलैंड ने इसका फायदा भी उठाया और जैमिसन के पांच विकेट की मदद से भारत की पहली पारी सिर्फ 217 रन पर समेट दी।
इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा है कि टीम इंडिया को स्विंग कराने में माहिर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की कमी खल रही है। 31 वर्षीय भुवनेश्वर को देश में स्विंग के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक माना जाता है। वे गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो में पूर्व ओपनर चोपड़ा ने कहा कि भारत निश्चित रूप से भुवनेश्वर को मिस कर रहा है। उनके तीन खास पहलू भी हैं। सबसे पहले वे नई गेंद से जादू करते हैं। दूसरे वे लंबे स्पैल करते हैं और तीसरी बात यह है कि वे बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वे टीम इंडिया के लिए सब कुछ कर सकते थे। चोपड़ा ने कहा कि कीवी गेंदबाजों में कोलिन डि ग्रैंडहोम ने अन्य चार गेंदबाजों की तुलना में सबसे अधिक इनस्विंगर और आउटस्विंगर फेंकी।
स्विंग की स्थिति का उपयोग तभी किया जा सकता है, जब गेंद आपके हाथ से निकल जाए। हमने देखा कि ग्रैंडहोम को काफी स्विंग मिल रही थी तो साउदी और जैमिसन भी कहीं करीब हैं लेकिन शमी और बुमराह गेंद को स्विंग नहीं करते, वे सीम गेंदबाज हैं। भुवी 21 टेस्ट में 63 विकेट ले चुके हैं। साथ ही उनके खाते में 117 वनडे में 138 और 48 टी20 में 45 विकेट हैं। उन्हें श्रीलंका में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
ये भी पढ़े :
# पुष्कर की पावन धरती पर दिखी हैवानियत, 11 वर्षीय मासूम से बलात्कार कर निर्ममता पूर्वक हत्या
# WTC Final : 5वें दिन जसप्रीत बुमराह कर बैठे यह गलती, छोड़कर जाना पड़ा मैदान...
# सुप्रीम कोर्ट ने CBSE-ICSE की मूल्यांकन स्कीम को बताया सही, सभी याचिकाएं खारिज
# डेल्टा+ वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जारी किए निर्देश