पाक की हार के बाद दिग्गजों ने साधी चुप्पी, इरफान पठान ने छिड़का नमक

By: Rajesh Bhagtani Tue, 12 Sept 2023 4:39:50

पाक की हार के बाद दिग्गजों ने साधी चुप्पी, इरफान पठान ने छिड़का नमक

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में 228 रनों से शिकस्त दी है। वनडे अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के उन दिग्गजों ने भी चुप्पी साध ली है, जो पाकिस्तान की टीम को फेवरिट बता रहे थे। भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने जहां पाकिस्तान को ट्रोल किया है, वहीं, पाकिस्तान की इस हार पर भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने अब नमक छिड़कने का काम किया है।

भारत ने रिजर्व डे पर 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन से आगे खेलना शुरू किया और निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 128 रन पर ही सिमट गई। इस तरह 228 रन से बड़ी जीत के साथ पाकिस्तान को पछाड़ते हुए भारत एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। वसीम जाफर ने पाकिस्तान की शिकस्त पर एक मीम शेयर किया है।

पठान बोले- लगता है पड़ोसियों ने टीवी के साथ मोबाइल भी तोड़ डाले

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के मजे लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि काफी खामोशी छाई हुई है... लगता है पड़ोसियों ने टीवी के साथ मोबाइल भी तोड़ डाले हैं। इरफान के इस पोस्ट पर जहां पाकिस्तानी फैंस के बहुत कम रिएक्शन आ रहे हैं तो भारतीय फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com