वेस्टइंडीज क्रिकेट की दो खबरें : कार्लोस ब्रेथवेट कोरोना पॉजिटिव, मैच खेलतीं बेहोश हुईं दो खिलाड़ी
By: Rajesh Mathur Sat, 03 July 2021 1:23:11
इंग्लैंड में जारी टी20 ब्लास्ट लीग में खेल रहे वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे बमिंघम बीयर्स टीम के सदस्य हैं। ब्रेथवेट फिलहाल टीम से अलग हो गए हैं। ब्रेथवेट का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा था। ब्रेथवेट सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। ब्रेथवेट ने 9 मैच में 13.33 के औसत से 18 विकेट चटकाए हैं। लीसेस्टरशायर के गेंदबाज नवीन उल हक पहले नंबर पर हैं। 32 वर्षीय ब्रेथवेट की बदौलत इंडीज ने 2016 में टी20 विश्व कप जीता था। उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स की लगातार चार गेंदों पर चार छक्के उड़ाए थे। वे इंडीज की कप्तानी भी कर चुके हैं।
इंडीज की महिलाओं ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन हुआ हादसा
वेस्टइंडीज
की महिला टीम ने पाकिस्तान को एंटीगा में हुए दूसरे टी20 में हराकर तीन
मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। मेजबान टीम ने बारिश से बाधित
यह मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 रन से जीता। हालांकि मैच के दौरान
मैदान पर एक इंडीज की दो खिलाड़ी शिनेल हेनरी और चिडन नेशन अचानक मैदान पर
गिर गईं। पहले हेनरी बेहोश हुईं और उनके बाद नेशन भी गिर गईं।
प्राथमिक उपचार के बाद ले जाया गया हॉस्पिटल
दोनों
खिलाड़ियों को इस हालत में देख फौरन मैच रोक दिया गया। दोनों को मैदान पर
प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल ले जाया गया। हालांकि मैच रद्द नहीं
किया गया। दोनों खिलाड़ियों के मैदान पर गिरने की वजह अभी तक साफ नहीं हुई
है, लेकिन अच्छी बात ये है कि फिलहाल दोनों की तबीयत ठीक है। मैच पर नजर
डालें तो इंडीज ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 125/6 रन बनाए। जवाब में
पाकिस्तान ने जब 18 ओवर में 103/6 रन बना लिए थे तो बारिश आ गई और इसके बाद
खेल संभव नहीं हो सका।
ये भी पढ़े :
# Euro Cup : इटली ने नं.1 टीम बेल्जियम को हरा बनाई सेमीफाइनल में जगह, स्पेन भी जीता
# आमिर खान और किरण राव हुए अलग, दोनों ने स्टेटमेंट जारी कर कही ये बात
# स्नैक्स में आजमाए चीज़ कटलेट, दिन की चाय होगी मजेदार #Recipe
# घर के वास्तु को मजबूत करती हैं ये मूर्तियां, खूबसूरती बढ़ाने के लाती हैं खुशियां
# अंगूठा देखकर होगी व्यक्ति की पहचान, जानें किस पर करें भरोसा और कौन दे सकता हैं धोखा