छत्‍तीसगढ़: चोरी के शक में एक व्‍यक्ति को उल्‍टा लटकाकर बेदर्दी से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 01 May 2022 2:25:13

छत्‍तीसगढ़: चोरी के शक में एक व्‍यक्ति को उल्‍टा लटकाकर बेदर्दी से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

छत्‍तीसगढ़ से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तीन युवक दिखाई दे रहे है जो एक लड़के को बुरी तरह से पीट रहे है। इन लोगों ने युवक को पेड़ से उल्टा लटका रखा हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीडि़त युवक बार-बार लोगों से उसको छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी इस गुहार का उन लड़कों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक इस युवक को कुछ ग्रामीणों ने चोरी के शक में पकड़ा था। बाद में उसको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने संदेह के इस आरोपी को बाद में छोड़ दिया। ये मामला सीपत क्षेत्र के उच्चभट्टी गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रतनपुर क्षेत्र के गांव में रहने वाला युवक उच्चभट्टी में रहकर चौकीदारी का काम करता है। ये घटना बुधवार की बताई जा रही है।

छत्‍तीसगढ़ पुलिस के एएसपी (ग्रामीण) रोहित झा ने ने इस वीडियो के बारे में बात करते हुए बताया कि इस मामले में पांच लोगों की गिरफ़्तारी हुई है और मामले की जांच चल रही है। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरलज कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की।

बताया जा रहा है कि इस युवक को ग्रामीणों ने गुरुवार को पकड़ा था। कुछ युवकों ने उसको पेड़ से उल्‍टा लटका दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़े :

# MP News: चार्जिंग के दौरान ई-स्कूटर की बैटरी में हुआ धमाका, लगी आग

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com