झरने की बर्फ में फंसने से आंध्र प्रदेश के युवा की किर्गिस्तान में मौत
By: Rajesh Bhagtani Tue, 23 Apr 2024 4:12:14
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के एक 20 वर्षीय मेडिकल छात्र की किर्गिस्तान में जमे हुए झरने में फंसने से मौत हो गई। छात्र चार अन्य छात्रों के साथ झरने पर गया था, जो आंध्र प्रदेश के ही थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र दसारी चंदू किर्गिस्तान में मेडिसिन के दूसरे वर्ष का छात्र था और झरने की बर्फ में फंसने के बाद उसकी मौत हो गई।
दसारी विशाखापत्तनम के अनाकापल्ले के रहने वाला था। उसके पिता एक कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं।
रविवार को वह गलती से किर्गिस्तान में जमे हुए झरने में फंस गया। चंदू का परिवार अपने बेटे के अवशेषों को वापस लाने में मदद के लिए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के पास पहुंचा। रेड्डी ने किर्गिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया और चंदू के शव को भारत वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है।