पंजाब के बटाला में गुरुवार को हजीरा पार्क के पास दो युवकों के बीच मामूली तकरार जानलेवा बन गई जिसमें एक युवक ने दूसरे की छाती में गोली मार दी। घायल युवक की गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थाना सिटी के एसएचओ सुखेंद्र सिंह का कहना है उन्हें पीसीआर की ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने इस गोली कांड के बारे में सूचना दी थी और वह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। मृतक युवक के परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी जांच कर रही है।
मृतक युवक की पहचान 23 साल के राहुल उर्फ लाला निवासी गुरदासपुर के रूप में बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह राहुल उर्फ लाला अमृतसर से गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर अपने दोस्तों के साथ बटाला के हजीरा पार्क में पहुंचा था। इसी दौरान उसकी बुट्टर से तकरार हो गई। इसके बाद हमलावर युवक ने दो हवाई फायर किए और एक सीधा फायर राहुल की छाती में मार दिया। गंभीर अवस्था में राहुल को अमृतसर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही राहुल की मौत हो गई। फिलहाल मामला पुरानी रंजिश का एवं लड़कियों का होने की चर्चा है। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी।