यमुनानगर में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, लगी आग, दोनों चालकों की जलकर मौत

By: Priyanka Maheshwari Sun, 19 Nov 2023 10:46:11


यमुनानगर में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, लगी आग, दोनों चालकों की जलकर मौत

हरियाणा के यमुनानगर के प्रतापनगर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 73-ए पर पीपली माजरा के पास शनिवार रात दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई और ट्रकों के चालक जिंदा जल गए। हादसे पर मौजूद लोगों की सूचना पर छछरौली और प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची।

इसके बाद फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू किया। चालकों के जले हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया। देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई।

मिली जानकारी के अनुसार, जगाधरी पांवटा नेशनल हाईवे 73ए के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए भिलपुरा के पास मिक्सर माल का प्लांट लगाया गया है, जहां से शनिवार रात करीब आठ बजे हाईवे निर्माण कार्य के लिए मिक्सर सामग्री लेकर ट्रक छछरौली की तरफ जा रहा था। जब यह ट्रक पीपली माजरा के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। आग लगने के दौरान ही ट्रक चालकों ने बचाव-बचाव की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी चालक बाहर नहीं निकल पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने भी उनको बचाने में नाकाम रहे। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। देखते ही देखते दोनों ट्रक के चालक जिंदा जल गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग को काबू किया और वाहनों को किनारे कर मार्ग पर यातायात सुचारु कराया। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com