महाकुंभ में 50 साल के पहलवान बाबा बने चर्चा का केंद्र, बोले- एक हाथ से कर सकता हूं 10,000 पुशअप

By: Saloni Jasoria Thu, 23 Jan 2025 10:45:18

महाकुंभ में 50 साल के पहलवान बाबा बने चर्चा का केंद्र, बोले- एक हाथ से कर सकता हूं 10,000 पुशअप

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय भव्य महाकुंभ मेला चल रहा है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। इस बीच, पहलवान बाबा के नाम से मशहूर राजपाल सिंह का नाम चर्चा में है। उन्होंने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, "मेरा मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना, नशे से मुक्ति दिलाना, और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देना है। मैं 50 साल का हूं, और एक हाथ से 10,000 पुशअप कर सकता हूं। अगर मैं इस उम्र में ऐसा कर सकता हूं, तो मेरा मानना है कि युवाओं को इससे चार गुना ज्यादा मेहनत करनी चाहिए।"

राजपाल सिंह ने यह भी बताया कि आजकल युवाओं का नशे की लत में पड़ना एक बड़ी समस्या बन गई है, जो गलत संगत का परिणाम है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने माता-पिता की बात मानें और संतों तथा बुजुर्गों का सम्मान करें, ताकि वे नशे से बच सकें और एक स्वस्थ जीवन जी सकें।

50 साल के बॉडी बिल्डर संत

50 साल के बॉडीबिल्डर संत ने युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "हम जहां भी जाते हैं, वहां युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करते हैं। मेरी उम्र 50 साल है, लेकिन मैं चक्री दंड और फुटबॉल पर हैंडस्टैंड कर सकता हूं। आज का युवा भटका हुआ है, जो गलत संगत, अस्वस्थ खानपान और नशे की आदतों में फंस चुका है। मेरा संदेश है कि देसी खाना खाओ, माता-पिता की आज्ञा का पालन करो, और संतों का सम्मान करो। अगर आप ये सब करेंगे, तो आप भी मेरी तरह स्वस्थ और ताकतवर बन सकते हैं।"

उन्होंने बताया कि वे अपनी उम्र में एक ऐसा जीवनशैली अपनाने में सफल हुए हैं, जहां वे अपनी बॉडी और प्रदर्शन के जरिए युवाओं को जागरूक करते हैं। "रोजाना मुझे लोग फोन करते हैं और बताते हैं कि उन्होंने बीड़ी, सिगरेट, शराब छोड़ दिया है और अब वे जिम जा रहे हैं, कसरत कर रहे हैं।"

राजपाल सिंह ने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा, "बहुत साल पहले भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे महान लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी। आज हमें जान की कुर्बानी देने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ा सा स्वाद और बुरी आदतों की कुर्बानी देनी होगी।" उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बाहर का खाना और फास्ट फूड छोड़कर, अपने माता-पिता का सम्मान करें और संतों से मार्गदर्शन प्राप्त करें। इससे वे स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com